ऑपरेशन सिंदूर के सैनिक के माता-पिता द्वारा किया गया झंडारोहण

0

स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल
चंदेरी
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑपरेशन सिन्दूर सैनिक गुरवीत सिंह जो चंदेरी ग्राम अरोन के रहने वाले हैं जो आपरेशन सिंदूर मिशन में देश की रक्षा के लिए दुश्मनों को नाकों चने चबवा रहे हैं। आज़ आयुष्मान आरोग्य मंदिर अर्रोन पर गुरवीत के माता-पिता द्वारा झण्डा रोहण किया गया। अर्रोन केंद्र प्रभारी डॉ निशांत यादव ने बताया कि विकासखंड मेडिकल ऑफिसर प्रशांत दुबे के मार्गदर्शन में आज स्वतंत्रता दिवस पर गुरवीत सिंह की माता श्रीमती निंदर कौर पिता सुरेंद्र सिंह भाई दिलवेन्दर सिंह असदिप गुरुवेंद्र सिंह से ध्वाजारोहण कराया गया। डॉ निशांत यादव ने बताया कि देश सेवा सर्वोच्च हितों पर है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर अर्रोन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सनमान सिंह यादव पूर्व सरपंच अशोक यादव मंडल अध्यक्ष जयराम मुनीम रामस्वरूप ओझा सुरेंद्र यादव प्रहलाद यादव आकाश पटेल काफी सांख्य में ग्रामीण जन उपस्थित रहे आयुष्मान आरोग्य प्रभारी डॉक्टर निशांत यादव ने बताया कि देश सेवा सर्वोच्च हितों पर है। डॉक्टर यादव को आज उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरवीत सिंह के माता-पिता ने डॉ प्रशांत को अपना बेटा भी बनाकर सिख परिवार का सबसे बड़ा सम्मान पगड़ी भेंट कर अपने माता-पिता का धर्म निभाते का संकल्प भी लिया।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here