छिंदवाड़ा पुलिस का सख्त निर्देश ,, DJ बजाना आगामी आदेश तक बैनः पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देश; 315 संचालक बोले- “ना खुद बजाएंगे, ना बजाने देंगे”

0

छिंदवाड़ा में लगातार मिल रही शिकायतों और डीजे को लेकर हो रहे विवादों के चलते पुलिस प्रशासन ने डीजे संचालन पर आगामी आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर लागू रहेगा।
इस फैसले की जानकारी देने और नियमों को स्पष्ट करने के लिए थाना कोतवाली परिसर में डीजे समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी आशीष कुमार ने की।

एकजुट हुए डीजे संचालक, लिया सामूहिक निर्णय

बैठक में डीजे समिति से जुड़े करीब 315 संचालकों ने एक स्वर में पुलिस के निर्णय का समर्थन किया। समिति ने स्पष्ट किया कि वे ना तो स्वयं डीजे बजाएंगे और ना ही किसी अन्य को बजाने देंगे। समिति के सदस्यों का कहना है कि यदि कोई संचालक आदेश का उल्लंघन करता है, तो वे उसका विरोध करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी देंगे।
पुलिस का सख्त रुख, चेतावनी भी दी गई

थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि यह निर्णय शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है। उन्होंने कहा कि डीजे को लेकर अकसर विवाद और शिकायतें सामने आती थीं, जो सामाजिक समरसता को प्रभावित कर रही थीं।

प्रभारी ने सभी संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आदेश और समिति के सामूहिक निर्णय के बाद अब छिंदवाड़ा शहर में होने वाले आगामी त्योहार, धार्मिक शोभायात्राएं, विवाह समारोह और राजनीतिक कार्यक्रम बिना डीजे के ही आयोजित किए जाएंगे। समिति का कहना है कि वे पूरी तरह प्रशासन के साथ हैं और जब तक यह आदेश प्रभावी रहेगा, तब तक पूर्ण सहयोग देंगे। अमित मिश्रा ब्यूरो_ छिंदवाड़ा पुलिसवाला
Follow @hello.chhindwara for chhindwara news

#chhindwaranews #dj #djbain #djnewrule_chhindwara
#chhindwaraDJ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here