रायपुर: रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। मंदिर समिति के सदस्यों ने इस शुभ अवसर के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया है।
मंदिर समिति के सदस्य सक्रिय
समिति के संस्थापक कुबेर राठी, संयोजक कमलेश तिवारी, महासचिव महेंद्र सिंघानिया, अध्यक्ष राजकुमार राठी, उपाध्यक्ष अरुण साहु, कोषाध्यक्ष पवन मोहता, सचिव रवि राठी सहित सभी सदस्यों ने प्रसाद बनाने में अपना सहयोग दिया।
हर वर्ष होता है आयोजन
संस्थापक कुबेर राठी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित किया जाता है। प्रसाद वितरण से पहले, परिसर के पास स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जाएगा। यह आयोजन मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय समुदाय के सहयोग से सफल होता है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सद्भाव का माहौल बना रहता है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment