अभी तक आपने इंसानों को ब्लड चढ़ते और ब्लड डोनेट करते हुए देखा होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसा डॉग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक डॉग की जान बचाने के लिए अपना ब्लड डोनेट किया है। यह पूरा मामला बिलासपुर का है। जहा रहने वाले रूपेंद्र वैष्णव को पता चला कि जांजगीर शिवनी निवासी नीलम सूर्यवंशी के लैब्राडोर डॉग को बीते कुछ दिनों से उल्दी दस्त हो रहा था। जिसके कारण डॉग के शरीर में केवल 2.5 ग्राम बल्ड रह गया था। जिस वजह से वह और बीमार हो रहा था।
डॉक्टरों ने डॉग को बचाने बल्ड चढ़ाने की बता कही थी। जिसपर रूपेंद्र वैष्णव ने अपने लैब्राडोर शैम्पू का बल्ड डोनेट करने का निर्णय लिया। जिसके बाद सरकंडा स्थिति एक क्लीनिक में डॉक्टर द्वारा नीलम सूर्यवंशी के डॉग के लिए रूपेंद्र वैष्णव के लैब्राडोर शैम्पू का बल्ड निकाला गया। जिसे बीमार लैब्राडोर डॉग को चढ़ाया गया। जिससे बीमार लैब्राडोर डॉग को नया जीवन मिला है। इस दौरान रूपेंद्र वैष्णव द्वारा लोगों से अपील की गई की जब एक डॉग दूसरे डॉग की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर सकता है तो हम इंसान क्यों नहीं कर सकते हमें अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी
Leave a comment