कटनी मध्य प्रदेश
आपको बता दें कि डेढ़ माह पूर्व कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दशरमन में खुले में बारिश में अंतिम संस्कार करने की खबर को प्रकाशित किया गया था इसके बाद कटनी जिले सहित पूरे प्रदेश में शासन प्रशासन स्तर पर सख्त निर्देशित कर जल्द से जल्द मुक्ति धामों में शेड निर्माण करने के निर्देश दिए गए थे
जिसमें कटनी कलेक्टर द्वारा भी पूरे जिले में मुक्तिधाम में शेड निर्माण को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा गया था जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चलना था
लेकिन ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों के आदेशों धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
1 माह पूर्व 4 जुलाई को ढीमरखेड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी यदुवेंद्र कोरी ने कड़े शब्दों में पत्र जारी कर सभी ग्राम पंचायत को 7 दिवस के अंदर मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए निर्देशित किया था और 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण न होने पर कार्यवाही के लिए भी पत्र में उल्लेखित किया था
लेकिन आज ताजा मामला प्रकाश में आया है उसी ग्राम दशरमन से जहां पर आज 8 अगस्त को राजभर परिवार की भूरी बाई राजभर की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिसका अंतिम संस्कार बारिश के दौरान खुले में मजबूरन करना पड़ा जनपद सीईओ के पत्र के एक माह बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत दशरमन द्वारा एक भी शेड निर्माण न करना मुख्य कार्यपन अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाने जैसा नजर आ रहा है देखने लायक बात यह है कि जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 7 दिवस के अंदर शेड निर्माण के लिए निर्देशित किया था और एक माह बीत जाने के बाद भी शेड निर्माण नहीं हुआ तो क्या मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी या जिले के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत दसरमन के सचिव विजय दुबे को मनमानी रवैया के कारण क्या निलंबित किया जाएगा या कार्यवाही न होने पर ऐसे ही जनपद क्षेत्र में खुले में अंतिम संस्कार होते रहेंगे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा भी इस गंभीर मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही अन्यथा अभी तक शेड का निर्माण हो चुका होता
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment