- Share
- आदेश का उल्लंघन करते हुये देर रात्रि तेज आवाज मे साउड बाक्स बजाने वाले साउंड संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज,&url=https://policewala.org.in/?p=44468" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- आदेश का उल्लंघन करते हुये देर रात्रि तेज आवाज मे साउड बाक्स बजाने वाले साउंड संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, https://policewala.org.in/?p=44468" target="_blank" rel="nofollow">
जबलपुर मध्य प्रदेश
2 साउण्ड बाक्स, 1 मिक्सर मशीन, 1 एम्पलीफायर जप्त
थाना प्रभारी तिलवारा ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 13-7-25 की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में तेज साउण्ड में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जा रहा है। सूचना पर आईटीसी वेलकम होटल बरगी हिल्स में दबिश दी गई होटल के बेसमेट हॉल में कुछ लोग पार्टी करते हुये तेज साउण्ड में ध्वनि विस्तारक यंत्र से रात लगभग 2 बजे तेज आवाज में साउण्ड बजा रहे थे साउण्ड संचालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज सेठिया उम्र 25 वर्ष निवासी मदनमहल गुप्तेश्वर वार्ड थाना गोरखपुर बताया, जिससे रात्रि में साउण्ड सिस्टम तेज ध्वनि में बजाने की अनुमति मांगने पर नहीं होना बताया, साउड बाक्स संचालक द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी साउण्ड संचालक सूरज सेठिया के कब्जे से 2 साउण्ड बाक्स, 1 मिक्सर मशीन, 1 एम्पलीफायर जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 223 बीएनएस तथा 7/15 म.प्र.कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment