Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">राजेश मूणत ने जन चौपाल में जनता को भरोसा दिलाया – मैं राजनीति नहीं, सेवा करने आया हूं</span>
Policewala

राजेश मूणत ने जन चौपाल में जनता को भरोसा दिलाया – मैं राजनीति नहीं, सेवा करने आया हूं

वीर शिवाजी वार्ड में मंगल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की घोषणा

रायपुर/12 जुलाई 2025, शनिवार
रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शनिवार को वीर शिवाजी वार्ड (क्रमांक 16) और ठाकुर प्यारेलाल वार्ड (क्रमांक 40) में जन चौपाल का आयोजन कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी असली ताकत है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। जन चौपाल के दौरान बिजली, जल, नाली, सड़क, सफाई, स्कूल भवन, शौचालय, पेंशन, राशन जैसी अनेक समस्याएं सामने आईं, जिन पर विधायक ने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही तय करने को कहा।

विधायक मूणत ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम क्षेत्र में डबल इंजन सरकार की नीति और भाजपा के सुशासन मॉडल के अंतर्गत करोड़ों रुपये के कार्यों को या तो पूर्ण किया जा चुका है या वे प्रगति पर हैं।

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नाम या पद के लिए नहीं आया हूं। मेरी प्राथमिकता सिर्फ सेवा है। आप मेरे परिवार के सदस्य हैं, आपके हर काम में मेरी भागीदारी है। मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं, मेरा दरवाज़ा हर नागरिक के लिए हमेशा खुला है। किसी का भी काम अटकेगा नहीं।

विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जनता के विश्वास पर बनी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह सरकार लोगों की सरकार है। राज्य और केंद्र में डबल इंजन की ताकत से विकास को नई रफ्तार मिली है। यह गति अब और तेज़ होगी।

उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कहीं भी घटिया या अधूरा कार्य दिखाई दे, तो उसका वीडियो बनाकर उनके कार्यालय तक पहुंचाएं ताकि तत्काल जांच करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी आपकी जिम्मेदारी है और पारदर्शिता हमारी।

वीर शिवाजी वार्ड खमतराई में मांगलिक कार्यक्रमों के लिए विधायक ने एक करोड़ रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने पटवारी को निर्देश दिया कि एक एकड़ भूमि जल्द से जल्द चिह्नित की जाए ताकि मांगलिक भवन का निर्माण प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों के उपयोग के लिए होगा।

अब तक पूर्ण कार्य (वीर शिवाजी वार्ड – कुल लागत: 25.00 लाख रुपये)

1. संतोषीनगर रैनबसेरा में टाइल्स मरम्मत, पेंटिंग और गेट मरम्मत – 5.00 लाख
2. शिवानंद नगर सियान सदन में टाइल्स और पेंटिंग – 5.00 लाख
3. बरमदईपारा झूलाघर में मरम्मत व पेंटिंग – 5.00 लाख
4. गांधी चौक, खमतराई बाजार में दीवारों पर पेंटिंग – 5.00 लाख
5. शासकीय स्कूल खमतराई में बाउंड्री वॉल पेंटिंग – 5.00 लाख

वर्तमान में चल रहे कार्य (वीर शिवाजी वार्ड – कुल लागत: 136.89 लाख रुपये)

1. खमतराई बाजार स्थित आंगनबाड़ी भवन और प्रथम तल पर जिम भवन – 10.00 लाख
2. मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण व बाउंड्री वॉल – 10.00 लाख
3. वीर शिवाजी गार्डन मरम्मत व पेंटिंग – 5.00 लाख
4. शासकीय उच्च माध्यमिक शाला खमतराई में अतिरिक्त कक्ष – 25.00 लाख
5. सामुदायिक भवन प्रथम तल निर्माण – 10.00 लाख
6. जलाराम मंदिर तक मेन रोड के दोनों ओर नाली निर्माण – 24.00 लाख
7. नीम डबरी क्षेत्र में जल निकासी हेतु रोड और नाली पुनर्निर्माण – 17.00 लाख
8. साहूपारा में सीसी रोड और नाली निर्माण – 13.00 लाख
9. शासकीय स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण – 15.26 लाख
10. शासकीय स्कूल में दो अन्य कक्ष – 7.63 लाख

भूमिपूजन शेष कार्य (वीर शिवाजी वार्ड – कुल लागत: 14.00 लाख रुपये)

1. सतनाम भवन के पास ग्रंथालय और योग कक्ष – 10.00 लाख
2. बरमदेई पारा में हनुमान मंदिर पास सौंदर्यीकरण – 4.00 लाख

वार्ड सारांश (वीर शिवाजी वार्ड)
कुल स्वीकृत कार्य – 175.89 लाख
पूर्ण कार्य – 25.00 लाख
प्रगति पर – 136.89 लाख
भूमिपूजन शेष – 14.00 लाख

वर्तमान में चल रहे कार्य (ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – कुल लागत: 270.00 लाख रुपये)

1. डंगनिया तालाब में पचरीकरण, शेड और चेंजिंग रूम – 15.00 लाख
2. डंगनिया में कार्यालय भवन – 10.00 लाख
3. मंगल बाजार में जिम भवन – 10.00 लाख
4. गौतम नगर में कार्यालय भवन – 10.00 लाख
5. डंगनिया उ.मा. शाला में शेड और सायकल स्टैंड – 25.00 लाख
6. शाला में शेड निर्माण – 15.00 लाख
7. सायकल स्टैंड निर्माण – 5.00 लाख
8. डडसेना समाज सामाजिक भवन पास सामुदायिक भवन – 20.00 लाख
9. पं. आर.डी. तिवारी शाला में मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष, खेल मैदान, पेयजल, रंगाई, फाल्स सीलिंग, हेंडवाश, दरवाज़े-खिड़कियों की मरम्मत – 160.00 लाख

वार्ड सारांश (ठाकुर प्यारेलाल वार्ड)
कुल स्वीकृत कार्य – 270.00 लाख
कार्य प्रगति पर – 270.00 लाख

जनता की प्रतिक्रियाएं
कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जब विधायक जनता के बीच सीधे बैठकर समस्याएं सुनते हैं, तो भरोसा बनता है कि कोई सुनने वाला है। महिलाओं ने कहा कि अब दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं रही, एक ही मंच पर सभी विभागों से बात हो जाती है। युवाओं ने कहा कि मूणत जैसे जनप्रतिनिधि प्रेरणा देते हैं कि नागरिक भी लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...