इंदौर मध्य प्रदेश
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने शर्मा एकेडमी में पहुँच, लगाई साइबर अवेयरनेस की 750 वीं कार्यशाला ।
*स्टूडेंट्स को बताया ये मूल मंत्र कि… “सायबर अपराधों में फंसकर न हो हमारा कोई नुकसान…., तो वर्चुअल वर्ल्ड की हर गतिविधि में हमेशा रहों सतर्क और सावधान”।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया ने पुलिस टीम के साथ शर्मा एकेडमी कोचिंग संस्थान में पहुंचकर, सायबर अवेयरनेस के तहत अपनी 750 वीं कार्यशाला लगाकर वहां उपस्थित करीब 150 स्टूडेंट्स व स्टाफ को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के विषय में बताते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की केस स्टडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है इसका भी व्यवहारिक ज्ञान दिया।
विदित हो कि, साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार स्कूल/कॉलेज, संस्थानों, बैंक, औघोगिक इकाईयों, कॉलोनियों, में बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के हर जाति वर्ग के लोगों के बीच जाकर उन्हें साइबर अपराधों से बचाने के लिये जागरूक किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में एडिशनल डीसीपी की यह 750 वीं कार्यशाला थी, जिसमें उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को विभिन्न साइबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए कहा कि, चूंकि हम सभी आजकल ज्यादा से ज्यादा काम और पढ़ाई भी ऑनलाइन ही कर रहे है और इसी दौरान हमारी छोटी सी गलतियां भी इन साइबर क्रिमिनल्स के लिए बड़ा मौका बन जाती है।
अतः साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ डिजिटल लेन-देन व अन्य कार्य व सोशल मीडिया का उपयोग करें, अनजान लिंक पर क्लिक करने व ऑनलाइन गेम खेलने मे भी ध्यान रखें और अपनी निजी जानकारी किसी से कभी भी शेयर न करें।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment