ऑपरेशन ” ईगल क्लॉ” के अंतर्गत पुलिस थाना तेजाजीनगर की अवैध नशे के सौदागर के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।

0

इंदौर मध्य प्रदेश

अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स की तस्करी करने वाले तस्कर को 76 ग्राम एम.डी. ड्रग्स के साथ पुलिस थाना तेजाजीनगर ने किया गिरफ्तार ।

आरोपी पर पूर्व में भी अन्य थानो में एम.डी. ड्रग्स के अपराध पंजीबध्द हैं।

तस्कर से एक मोबाईल सहित कुल 70 लाख रूपये का मश्रुका बरामद ।

इंदौर नगरीय क्षेत्र में अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01विनोद कुमार मीना व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त आज़ाद नगर रविन्द्र बिलवाल द्वारा थाना प्रभारी तेजाजीनगर को निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस थाना तेजाजी द्वारा दिनांक 02.06.2025 को थाना क्षेत्र में भ्रमण एंव संदिग्धो की चैकिंग करते हुए रालामंडल रोड तेजाजीनगर इन्दौर पर पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति पैदल पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबराने लगा तथा भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम ताहीर उर्फ सेंडी बाला शाह उम्र 28 साल निवासी अमन नगर मुसाखेड़ी इन्दौर बताया। संदिग्ध ताहीर उर्फ सेंडी बाला की तलाशी लेते उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 76 ग्राम MD ड्रग्स कीमती करीबन 70,00,000/- रुपये होना पायी गई। आरोपी ताहीर उर्फ सेंडीबाला का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय होना पाया जाने से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूध्द थाना तेजाजीनगर इन्दौर पर अप.क्र. 284/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया हैं। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एम. डी. ड्रग्स के क्रय विक्रय व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपी- ताहीर उर्फ सेंडी बाला शाह उम्र 28 साल निवासी अमन नगर मुसाखेड़ी इन्दौरी

जप्त मश्रुका – 76 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स (मेफेड्रोन ग्रेड) किमती 70,00,000/- लाख रूपये ।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here