सीमेंट कैप्सूल गाड़ी की मोटरसाइकिल के सामने की टक्कर से दो की मौत एक घायल

0

मंडला नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भावल के पास नेशनल हाईवे 30 पर सुबह 10:00 बजे दिन मंगलवार को सीमेंट कैप्सूल गाड़ी क्रमांक सी जी 07 सीबीएन 4840 मोटरसाइकिल के सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और उनमें से एक बच्चा घायल हो गया टक्कर इतनी जबरदस्ती की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट कैप्सूल गाड़ी जो की रायपुर मंडला की ओर जा रही थी वहीं से लावर माल बकोरी मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर से जुगराज भारतीय वनरक्षक बड़ी खैरी मंडला उमर 35 वर्ष स्थान लावर माल बकोरी का रहने वाला था दूसरी मृतक अमरावती पति गेंदालाल परते की उम्र 50 साल लावर माल बकोरी की थी उनके साथ मोटरसाइकिल में अभय परते पिता मंगल सिंह पढ़ने उम्र 4 वर्ष जो की मोटरसाइकिल सवार के साथ था घायल हो गया गंभीर रूप से सिर पर चोट आने के कारण मुझे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में लाया गया था और वहां से रेफर कर दिया गया है बताया गया है कि जुगराज भारतीय जो की अपने अपने पड़ोसी अमरावती परते के साथ पाठा चुटका किसी काम के लिए जा रहे थे भावल के पास यह हादसा हुआ।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here