Policewala
Home क्षेत्रीय खबर सीमेंट कैप्सूल गाड़ी की मोटरसाइकिल के सामने की टक्कर से दो की मौत एक घायल
क्षेत्रीय खबर

सीमेंट कैप्सूल गाड़ी की मोटरसाइकिल के सामने की टक्कर से दो की मौत एक घायल

मंडला नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भावल के पास नेशनल हाईवे 30 पर सुबह 10:00 बजे दिन मंगलवार को सीमेंट कैप्सूल गाड़ी क्रमांक सी जी 07 सीबीएन 4840 मोटरसाइकिल के सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और उनमें से एक बच्चा घायल हो गया टक्कर इतनी जबरदस्ती की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट कैप्सूल गाड़ी जो की रायपुर मंडला की ओर जा रही थी वहीं से लावर माल बकोरी मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने की टक्कर से जुगराज भारतीय वनरक्षक बड़ी खैरी मंडला उमर 35 वर्ष स्थान लावर माल बकोरी का रहने वाला था दूसरी मृतक अमरावती पति गेंदालाल परते की उम्र 50 साल लावर माल बकोरी की थी उनके साथ मोटरसाइकिल में अभय परते पिता मंगल सिंह पढ़ने उम्र 4 वर्ष जो की मोटरसाइकिल सवार के साथ था घायल हो गया गंभीर रूप से सिर पर चोट आने के कारण मुझे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में लाया गया था और वहां से रेफर कर दिया गया है बताया गया है कि जुगराज भारतीय जो की अपने अपने पड़ोसी अमरावती परते के साथ पाठा चुटका किसी काम के लिए जा रहे थे भावल के पास यह हादसा हुआ।

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर में भगवान नेमीनाथ जन्मकल्याण रथयात्रा उत्सवी जुनून के साथ निकली

इंदौर मध्य प्रदेश जिन शासन के प्रभावी 22 वे तीर्थंकर गिरनार मंडन,शिवादेवी...