कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ली

0

रायपुर 02 मई 2025। कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने सुशासन तिहार के अंतर्गत पुलिस विभाग में लंबित मामलों की जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस और राजस्व अमले को समन्वय बनाकर कार्य करने कहा।


कलेक्टर डॉ. सिंह ने अवैध शराब, अवैध खनन और अवैध परिवहन पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार और समस्त पुलिस अधिकारी अपने इलाकों में भ्रमण करें और सूचना तंत्र मजबूत रखें। आसामजिक तत्वों पर निगरानी बनाए रखें और कोई भी घटना होने पर तुंरत सुचना दें।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मीद सिंह ने सभी थानेदार से अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करने और कोई भी घटना होने पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए।
बैठक में रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर, निधि साहू, एडीएम देवेंद्र पटेल, एसडीएम, एडिश्नल एसपी एवं समस्त पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here