लीनेस क्लब रायपुर द्वारा दी गई मृतात्माओं को श्रद्धांजलि

0

पहलगाम में हुए उस नृशंस हत्याकांड के मृतात्माओं व उनके परिजनों के मन की शांति हेतु लीनेस क्लब रायपुर द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की गई व मोमबत्ती जला कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

कार्यक्रम में लीनेस संगीता ठाकुर जी(क्लब अध्यक्ष) सहित ली.शोभा खाखरिया,ली.माला पॉल जी,ली.लता चौधरी जी, ली.डॉ.कमल वर्मा जी,ली. प्रियंका मिश्रा जी(PRO) संगीता सैल्मन,नेहा सैल्मन व लीनेस बहनें उपस्थित रहीं। लीनेस शोभा खाखरिया जी ने लीनेस क्लब रायपुर की ओर से अपने वक्तव्य में कहा “कि हम लीनेस बहनें “बेगुनाहों के इस निर्मम हत्या,व जघन्य कुकृत्य की भर्त्सना तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here