सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ (अजमेर), 24 अप्रैल 2025: तहसील सरवाड़ में तहसीलदार बंटी देवी राजपूत के निर्देशन में चल रहे “रास्ता खोलो अभियान” के तहत ग्राम शोलिया में आज महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सीमाज्ञान की प्रक्रिया के बाद काश्तकारों के खेतों तक जाने वाला रास्ता पुनः खुलवाया गया।
राजस्व विभाग की टीम—जिसमें गिरदावर एवं पटवारी शामिल रहे—ने मौके पर पहुंचकर सीमाज्ञान किया और राजस्व अभिलेखों के अनुसार सार्वजनिक रास्ते की स्थिति को चिन्हित करते हुए अवरोध हटवाया। यह रास्ता काफी समय से अवरुद्ध था, जिससे काश्तकारों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाई हो रही थी।
रास्ता खुलने से ग्रामीणों और किसानों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवरुद्ध सार्वजनिक रास्तों की पहचान कर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है, जिससे किसी भी किसान को अपनी भूमि तक पहुंच में बाधा न हो।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment