आम आदमी पार्टी को मिल रहा जिले के युवाओं से अपार समर्थन।

0

मंडला

जैसा की आम आदमी पार्टी के मुखिया माननीय अरविन्द केजरीवाल जी मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा मे अपने प्रत्याशी उतारने को तथा पूरी ताकत मे चुनाव लड़ने के लिए तैयार है उसी के चलते युवाओं मे भी काफी उत्सुकता पार्टी के लिए देखी जा रही है,

उसी के चलते आज बीजा डांडी ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द परते के नेतृत्व मे पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर काफी युवा पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे है।

जिला प्रभारी (आई टी सेल ) महेश भलावी ने बताया कि बीजेपी-कांग्रेस के शासनकाल से जनता अब ऊब चुकी है युवा रोजगार के लिए परेशान है,जनता मंहगाई से परेशान है,
चुनावी हार के डर से दोनो पार्टियां बड़े बड़े लुभावने वादे कर रही है लेकिन अब जनता जाग चुकी है , आम आदमी पार्टी के नीतियों तथा उनके कार्यो से जनता काफी प्रभावित है जिले की जनता मे नई पार्टी के प्रति अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है।
ये रहे उपस्थित
ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द परते दुर्गेश मरावी, रविंद्र मरावी चंद्रकान्त उद्दे ,गिरजेश तेकाम,संतोष नर्रेती,मानक मरकाम, शिवहरी उइके, राजेंद्र यादव, महेश भलावी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :- फिरदौस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here