रैपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।।

0

पन्ना मध्यप्रदेश

बघवारकलाँ के किसान ने रैपुरा थाना मे रिपोर्ट की के मेरी तीन लड़कियाँ है जिसमे से मेरी मझली लड़की जिसकी उम्र महज 15 साल थी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रैपुरा पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 05/25 कायम किया गया एवं मृतिका द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित होने के कारण आत्महत्या करने के तथ्य आने पर मामले मे अपराध क्रमांक 79/25 धारा 107 बी.एन.एस का कायम किया।।

मृतिका के रिश्तेदारो व पड़ोसियो द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस मे रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी समारोह मे नीरज कोरी नाम का लड़का भिलसांय से आया था जिसके द्वारा मृतिका का मोबाइल नम्बर कहीं से लिया एवं आये दिन मृतका को फोन लगाकर बात करने के लिये मजबूर करता था एवं उसके साथ शादी करने की बात को लेकर दबाव बनाकर परेशान व प्रताड़ित करता था जिस बात को मृतिका द्वारा अपनी बड़ी बहिन एवं पड़ोस मे रहने वाली सहेलियो को बताया था।।

थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की गई। आरोपी के सलैया रेल्वे स्टेशन कटनी मे होने की सूचना प्राप्त टीम द्वारा आरोपी को 18.04.25 को सलैया रेल्वे स्टेशन थाना रीठी जिला कटनी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतिका से मेरी मुलाकात उसके गांव मे एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। उसके बाद कभी-कभी मोबाइल से हमारी आपस मे बात होने लगी थी। लेकिन कुछ दिनो से मुझसे बात नही करती थी, मै फोन लगाता था तो रिसीव नही करती थी। इसी बात को लेकर हम दोनो मे बहस होती थी। मै उससे शादी करना चाहता था लेकिन वह मुझसे शादी करने से मना करती थी। जिस बात को लेकर वह मुझसे बोली की तुम मुझे फोन नही लगाना। अगर तुम मुझे फोन लगाओगे तो मै फांसी लगा लूंगी तो मैने बोला की लगा लो फांसी तो उसने फोन रख दिया उसके बाद मुझे अपने बड़े भाई से पता चला कि उसने फांसी लगा ली है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रैपुरा उनि. संतोष सिंह यादव, सउनि य़शवंत सिंह, महिला प्र.आर. चांदनी जैन, आर. राजेश, राहुल, म.आर. भारती सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here