Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।</span>
Policewala

सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

 

श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।*

थाना बिल्हा व ए.सी.सी.यू की संयुक्त कार्यवाही।*

शातिर चोरों से चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी किया गया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार।

आरोपीयो के कब्जे से सोने का आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम किया गया बरामद।*

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार भी किया गया है बरामद।*

नाम आरोपीगण –
1. संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष
2. सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी बहतराई थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ0ग0)
3. अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष
4. कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष दोनो साकिनान आरपीओ आफिस लगरा के पास चैकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शिवशंकर ज्वेलर्स बिल्हा का संचालक प्रार्थी मनोहर जायसवाल निवासी बिल्हा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी संजना साहू, अपने अन्य महिला साथियों के साथ उनके दुकान में सोने चांदी का आभूषण खरीदने पिछले 02-03 वर्षो से आ रही हैं। जो व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान पर आशंका होने पर उनके द्वारा दुकान में लगे सीटीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर संजना साहू द्वारा अपने अन्य महिला साथियो के साथ आभूषण चोरी करना पाया। जो हालात से वरिष्ठ अधीकारीयों श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर को प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र. 143/25 धारा 305, 3(5) भान्यास पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपीयो को पुनः खरीदी के बहाने प्रार्थी के दुकान के पास आने की सुचना पर घेरा बंदी कर पकड़ कर विधिवत पुछताछ करने पर मुख्य आरोपी संजना साहू द्वारा शिवशंकर ज्वेलर दुकान मंे अपने रिश्ते की ठकुरदेवा निवासी ममेरी बहन से बात चीत के दौरान जानकारी होने पर पिछले 02-03 सालो से खरीदारी करने जाना एवं अवसर पाकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किये इसके साथ साथ अन्य आरोपीयों ने भी जुर्म करना स्वीकार किये हैं। आरोपीयान बहतराई बिलासपुर के निवासी हैं जो खरीदारी के बहाने चोरी करने कार से आते थे। विवेचना के दौरान आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त सोने की आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित बिक्री रकम 4,47000/-रू. जुमला किमती 26,83,230/-रू. का आरोपीयो के निशानदेही पर जप्त किया गया है। इसके साथ साथ घटना में प्रयुक्त दो नग कार भी जप्त किया गया हैं। मुख्य महिला आरोपी संजना द्वारा चोरी का आभूषण पति द्वारा बाजार में बिक्री किया जाना बताई हैं। महिला आरोपीयान परस्पर रिश्तेदारी में बहन हैं। आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है। आरोपीयो की अन्य दुकानो मे चोरी करने के सबंध में तफ्तीश किया जा रहा है। साथ ही अन्य संलिप्त आरोपीयों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाती हैं।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, एसीसीयु निरीक्षक अजहर, प्र.आर. 1412 बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, एसीसीयु आरक्षक अविनाश कश्यप, बोधू कुम्हार, महिला आरक्षक जिवंती भगत, सुनीता पाटले की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गई है ।

ब्यूरो चीफ शंकर अधीजा 9098970709
क्राइम ब्यूरो राजा जंकयानी 9977556677

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...