चंदेरी- नगर पालिका परिषद चंदेरी द्वारा प्रतिवर्ष हौजखास तालाब के पास बने मेला प्रांगण में मां जागेश्वरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है।मेला की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के पहले दिवस माँ की आराधना के साथ होती है। इस वर्ष भी गुरुवार 27 मार्च को मेला से तीन दिन पहले मेला प्रांगण में ध्वज की विधिवत स्थापना की गई।इस बार अस्सी बाँ मेला लगाया जा रहा है।गुरुवार को सुवह के समय माँ जागेश्वरी के दरवार में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी शिवशंकर पंडा जी द्वारा पटो पर वेदियां बनाकर दो घंटे तक पूजा अर्चना कराई गई।मंदिर प्रांगण में विराजे सभी देवी देवताओं को सिंदूर चढा़या गया।माई की आरती उतारी गई और मां जागेश्वरी मंदिर पर मेला में स्थापित होने वाली ध्वजपताका की नपाध्यक्ष संतोष कोली, नपा उपाध्यक्ष राजीव सिहारे, सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ पिप्पल, पार्षद महेंद्र कोली ,हल्काई कोलीप द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद ध्वज पताका की शोभायात्रा को जागेश्वरी मोहल्ला, नृसिंह मंदिर, सदर बाजार, कटरा मोहल्ला से निकालकर गाजे-बाजे के साथ मंदिर के पुजारी जुग्गे महाराज द्वारा ले जाकर मेला प्रांगण के मध्य में ध्वज को स्थापित किया गया। मंदिर के पुजारी जुग्गे महाराज ने बताया की मेला में ध्वज के स्थापित हो जाने से मेला की शुरूआत हो जाती है। जितने दिनों तक मेला चलता है मां जागेश्वरी मेला में हर तरह के व्यवधान को दूर करती हैं। साथ ही माता मंदिर के सभी देवी देवता हर समय ध्वज के साथ मेला की रक्षा करते हैं।ध्वज स्थापना के समय पार्षद सीताराम अहिरवार, शिशुपाल परमार ,अनंत सिंह यादव,पियूष बुन्देला , नगरपालिका अधिकारी जयदीप शाक्यबार,रामदास सेन, सुजान अहिरवार, देवीलाल कोली ,अमित जैन,आकाश मिश्रा,प्रदीप जैन, भरत गोस्वामी, आशीष तिवारी,निखिल तिवारी, यशपाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,सोनू सैन सहित नपा कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613
Leave a comment