मैहर मध्य प्रदेश
23.02.25 को सुबह करीबन 10.45 बजे इन्दौर से प्रयागराज जा रही कार क्रमांक MP 09 CF 2517 ग्राम गुमेही पिपरहा मोहल्ला पुलिया के पास NH 30 रोड पर अचानक एक्सीडेन्ट हो जाने से कार में सवार (1) धरणगवाकर पिता सुधाकर धरणगवाकर उम्र 45 वर्ष (2) रूपा धरणगवाकर पति धरणगवाकर उम्र 45 वर्ष दोनो नि. अन्नपूर्णा रोड 30 बैंक कालोनी थाना अन्नपूर्णा रोड जिला इन्दौर (म.प्र.) (3) गीता बाई पति ईश्वर कचलानी उम्र 45 वर्ष (4) विनीता बाई पिता ईश्वर कचलानी उम्र 17 वर्ष (5) ईश्वर कचलानी उम्र 45 वर्ष तीनों नि. गड़बड़ी मोहल्ला थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर (म.प्र.) के घायल होने की सूचना पर थाना अमदरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेन्स 1033 की मदद से इलाज हेतु अस्पताल अमदरा भेजा गया जहां पर गीता बाई पति ईश्वर कचलानी एवं धरणगवाकर पिता सुधाकर धरणगवाकर की मृत्यु हो जाने एवं शेष घायल रूपा धरणगवाकर पति धरणगवाकर, विनीता बाई पिता ईश्वर कचलानी एवं ईश्वर कचलानी को इलाज हेतु कटनी रेफर करने से घायलों को अस्पताल कटनी उपचार हेतु भेजा गया जहां पर विनीता बाई कचलानी की इलाज दौरान मृत्यु हो गई है । सभी घायल / मृतक श्रद्धालू इन्दौर से प्रयागराज कुम्भ मेला से स्नान ( दर्शन ) करने जा रहे थे ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment