सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ में 10 .2. 2025 रात में सांपला गेट कस्बा सरवाड़ मजरूब भेरू भील को आरोपियों द्वारा रंजिसवश एवं राय होकर ताबड़तोड़ हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए सरवाड़ थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया
प्रार्थी रामदेव पुत्र कालू जाति भील उम्र 39 वर्ष भील बस्ती रीको एरिया पुलिस थाना सरवाड़ जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की की भैरू पुत्र कालुराम मेरा छोटा भाई है दिनांक 10 2025 को 08 _08_30 पीएम बजे पर मेरा भाई भैरूलाल सांपला गेट तालाब के पास शराब के ठेले पर गया हुआ था तब भोलू पुत्र रतन भील निवासी सांपला गेट सरवाड़, हेमराज उर्फ तारू पुत्र ग्यारसी लाल भील निवासी सांपला गेट सरवाड़, धर्मचंद पुत्र ग्यारसी लाल भील निवासी सांपला गेट सरवाड़, सोनू पुत्र पप्पू भील निवासी सांपला गेट सरवाड़, सीता पत्नी सांवरा भील निवासी ढिगारिया धन्ना पुत्र ग्यारसी लाल भील निवासी सांपला गेट बबलू पुत्र महेंद्र भील निवासी सांपला गेट सरवाड़ उर्मिला पत्नी धर्मचंद भील वीरू पुत्र भूरा भील भागचंद पुत्र जगन्नाथ भील सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर मेरे भाई भेरू को लात घुसो लड़कियों से मारपीट कर जानलेवा हमला किया जिसमें रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 190 191 (2) 109(1) बीएनएस 2023 का पाया जाने से एफआईआर नंम्बर 39/ 2025 पंजीबंध्द कर अनुसंन्धान किया गया एवं प्रकरण के पांच आरोपियों के बाद अनुसंन्धान गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ जारी है । जिसमें सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ,बदरुद्दीन सउनि सहित घटित टीम की अहम भूमिका रही
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment