Policewala
Home Policewala महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री का इंदौर के आगमन पर भव्य स्वागत
Policewala

महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री का इंदौर के आगमन पर भव्य स्वागत

इंदौर मध्य प्रदेश राजेश जैन युवा ने बताया कि

AIJMF के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री (महाराष्ट्र सरकार) समाजरत्न ललित गाँधी, AIJMF राष्ट्रीय महामंत्री – व्यापारी प्रकोष्ट महाराष्ट्र अध्यक्ष संदीप भंडारी ,सहमंत्री सौरभ भंडारी का आज हमारे निवास पर आतिथ्य सत्कार का अवसर प्राप्त हुआ।
गांधी ने दोनों बेटियों और जमाई को विवाह प्रसंग हेतु शुभाशीष प्रदान किये! आपके सरल सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व ने सबका मनमोह लिया।
इस अवसर पर इंदौर शहर के जैन समाज के 50 से अधिक वरिष्ठ समाजसेवियों ने एवं विभिन्न संघ-संस्थाओ के प्रमुख द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
हुलास बेताला,युवा राजेश जैन, जितेंद्र चोपड़ा, संतोष मामा,देवेन्द् गादिया ने अतिथियों का इन्दौर शहर की ओर से शाब्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर अयोजित सभा को ललित गांधी एवं संदीप भंडारी ने संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक योजनाओ एवं राष्ट्रीय जैन सेना के बारे में जानकारी देते हुए सबको संगठित रहकर समाजसेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
सभा का कुशल संचालन सुभाष वन्यायकया ने किया।पधारे सभी अतिथियों का आभार लोकेश गादिया -निलेश गादिया ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Previous post *ऑपरेशन मुस्कान के तहत स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – करीब 01 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया* पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान *''ऑपरेशन मुस्कान''* संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, *पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक - बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान करीब 01 वर्ष से लापता बालिका को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने विगत करीब 01 वर्ष से लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर जबलपुर में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह माता- पिता के द्वारा पढ़ाई व काम को लेकर डाँटने की वजह से घर से बिना बताए जबलपुर चली गयी थी। *परिजनों की खुशी और पुलिस के प्रति आभार* बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कटनी पुलिस का यह प्रयास ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य पूरी तत्परता और संजीदगी से पूरा किया जा रहा है। * पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक . संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि नेहा मौर्य,सउनि जुबेर अली, आर दीपक यादव, प्रशांत विश्वकर्मा (साइबर सेल)की अहम भूमिका रही।* * जितेंद्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

EVA वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा JMD इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने जाने विभिन्न सायबर फ्रॉड व इनसे बचने...

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी भँवरकुआ क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको...

टीआई मॉल इंदौर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों ने सीखें सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मिलकर,...