इंदौर मध्य प्रदेश राजेश जैन युवा ने बताया कि
AIJMF के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री (महाराष्ट्र सरकार) समाजरत्न ललित गाँधी, AIJMF राष्ट्रीय महामंत्री – व्यापारी प्रकोष्ट महाराष्ट्र अध्यक्ष संदीप भंडारी ,सहमंत्री सौरभ भंडारी का आज हमारे निवास पर आतिथ्य सत्कार का अवसर प्राप्त हुआ।
गांधी ने दोनों बेटियों और जमाई को विवाह प्रसंग हेतु शुभाशीष प्रदान किये! आपके सरल सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व ने सबका मनमोह लिया।
इस अवसर पर इंदौर शहर के जैन समाज के 50 से अधिक वरिष्ठ समाजसेवियों ने एवं विभिन्न संघ-संस्थाओ के प्रमुख द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
हुलास बेताला,युवा राजेश जैन, जितेंद्र चोपड़ा, संतोष मामा,देवेन्द् गादिया ने अतिथियों का इन्दौर शहर की ओर से शाब्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर अयोजित सभा को ललित गांधी एवं संदीप भंडारी ने संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक योजनाओ एवं राष्ट्रीय जैन सेना के बारे में जानकारी देते हुए सबको संगठित रहकर समाजसेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
सभा का कुशल संचालन सुभाष वन्यायकया ने किया।पधारे सभी अतिथियों का आभार लोकेश गादिया -निलेश गादिया ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment