छत्तीसगढ़
रायपुर,
सुरक्षित भव: फाउंडेशन, जो पिछले 12 वर्षों से रायपुर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैला रहा है, को यातायात सड़क सुरक्षा माह 2025 सम्मान समारोह में विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. संदीप धुप्पड़ को उनके नेतृत्व और उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। साथ ही, छत्तीसगढ़ की पहली ट्रैफिक जॉकी पल्लवी यादव, जो पिछले 8 वर्षों से फाउंडेशन से जुड़ी हैं और इनके द्वारा विभाग के ITMS के माध्यम से रायपुर में नागरिकों को ट्रैफिक नियमों की लाइव जानकारी से अवगत करा रही हैं, को भी सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, यातायात एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी गुरजीत सिंह एवं यातायात प्रशिक्षक टी. के. भोई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के डायरेक्टर केशव राव पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सुनीता चंदसोरिया, प्रीति मिश्रा एवं सभी सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान को जनवरी माह में सफल बनाने की अहम भूमिका निभाई ।
( रायपुर ब्यूरो )
Leave a comment