सतना। जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहुती मे 55 वीं अखिल भारतीय राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं शहीद सुखराम सिंह स्मृति वालीवाल प्रतियोगिता के फायनल मैच का समापन शहीद सुखराम सिंह गांधी खेल मैदान मे सम्पन्न हुआ | समापन अवसर के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह विधायक चित्रकूट ,अध्यक्षता पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि सुभाष शर्मा (डोली भैया) रहे | अतिथियों द्वारा गांधी जी व शहीद सुखराम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया | इसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके, माल्यार्पण और बैच लगाकर किया गया | अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया | आयोजन समिति शिवा ग्रामीण विकास संस्थान / वालीवाल आयोजन समिति के सचिव बृजेन्द्र ने बताया कि इस सम्पूर्ण मैच के मुख्य सूत्रधार दिग्विजय सिंह सिंह, जी पी सेन , राज कुमार पाण्डेय , त्रिवेणी सिंह ,योगेंद्र सिंह और लगभग सैकड़ों स्वयं सेवकों की टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास और परिश्रम करते हैं इन्ही की बदौलत यह कार्यक्रम सफल हो पाता है इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रिज़म जानसन लिमिटेड मनकहरी का विशेष योगदान रहा जो 28 जनवरी से शुरू होकर आज 31 जनवरी को सम्पन्न हुई जिसमें फायनल मुकाबले मे मुजफ्फरनगर की टीम को पंजाब के जाबाजों ने 3-2 से हराकर विजेता टीम का खिताब जीता, उप विजेता टीम मुजफ्फरनगर रही,प्रतियोगिता में इस वर्ष 28 और 29 जनवरी को स्थानीय टीमों का खेल हुआ जिसमें अमर शहीद सुखराम क्लब मेहुती और खुटहा की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाहरी टीमों के साथ खेलने हेतु अपनी जगह बना सकी | इन स्थानीय टीमों के खेल के बाद अलग अलग राज्यों से आई हुई मेहमान टीमों के साथ अत्यंत रोमांचक प्रतिस्पर्धा शुरू हुई जिसमें चार टीमे सेमीफायनल मे पहुंची ज पहला सेमीफयनल मैच बनारस और पंजाब के बीच के बीच खेल गया जिसमें पंजाब की टीम विजेता होकर फायनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफायनल मुकाबले मे मुजफ्फरनगर और शहीद सुखराम सिंह क्लब मेहुती के बीच खेल गया जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम विजेता बनकर फायनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी और अंततः पंजाब टीम विजेता बनकर विजेता कप तथा इक्कीस हजार रुपये नगद राशि ( शहीद सुखरामके परिजनों द्वारा ) उप विजेता टीम मुजफ्फरनगर उप विजेता कप और पंद्रह हजार रुपये आयोजन समिति द्वारा नगद प्राप्त किया | मैन ऑफ द सीरीज पंजाब के खिलाड़ी माइकल को व मैन ऑफ द मैच पंजाब के ही खिलाड़ी सक्षम को स्वर्गीय चाचा \भतीजे शंभू तरुण पाण्डेय की याद मे उनके परिजनों द्वारा दिया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाते हैं खेल से भाई चारा , परस्पर सहयोग की भावना और जीवन में कुछ अलग करने की प्रेरणा देते है | खेल हमारे जीवन कार्यक्रम का अभिन्न अंग हैं | अध्यक्षता कर रहे निलांशु चतुर्वेदी पूर्व विधायक चित्रकूट नें कहा की लगातार पचपन साल से मैच होना बहुत बड़ी मिसाल है यह संभव हो पाता है इस ग्राम के लोगों के सहयोग और आयोजन समिति के सदस्यों की कर्मठता से , आज तीसरी/चौथी पीढ़ी का नन्हा बालक अंतरिक्ष सिंह इतनी अच्छी कमेंट्री करता है इसका जीवंत उदाहरण है इस खेल के प्रति कितना लगाव और समर्पण है यहाँ के लोगों का | विशिष्ट अतिथि सुभाष शर्मा ने कहा कि मै लगातार इस आयोजन मे हर वर्ष शामिल होता हूँ और देखता हूँ कि लगातार हर वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक अच्छा होता जा रहा है | कार्यक्रम में 30 जनवरी को अमर शहीद सुखराम सिंह , कैलाश कुशवाहा , मयंक भूषण तिवारी के परिजनों सम्मान किया गया | साथ ही ग्राम व आसपास के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का संचालन भीष्म प्रसाद तिपाठी द्वारा किया गया | आभार पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय द्वारा किया गया | मैच रेफरी श्रीकांत पाण्डेय और सतीश सिंह ,राजेश पाण्डेय रहे | साथ ही कमेंट्री शिव संपत पाण्डेय ,एक राम द्विवेदी एवं अंतरिक्ष सिंह द्वारा की गई वरिष्ट मार्गदर्शक ,सरंक्षक जिनमे से प्रमुख सी बी मिश्र सतना , राजेश अग्रवाल जैतवारा , अनिरुद्ध सिंह , राम कुमार सिंह , सुंदर सिंह , राज कुमार शुक्ला ,बंसल इन्टर नैशनल स्कूल , विपिन बंसल जैतवारा, इंडियन पब्लिक स्कूल, यश टी वी यश सतना दिनेश गौतम , जितेंद्र नाथ तिवारी , वेद पराऊहा सरपंच मोहनिया ,पवन सिंह सरपंच चूँद , धनीराम प्रजापति नगर पंचायत अध्यक्ष बिरसिंहपुर ,राम बाबू साकेत सरपंच खांच , पुष्पराज सिंह चूँद , नथु सिंह चूँद , लक्ष्मी कान्त द्विवेदी , रज्जन सिंह, गोकुलानंद पाण्डेय , अफलाक मोहम्मद ,सकील मोहम्मद , शेलेन्द्र सिंह,कमलेश सिंह ,महेंद्र सिंह , दिनेश सिंह ,ओम सिंह , उदय राजसिंह , सुरेन्द्र सिंह, ओमकार सिंह, जनार्दन सिंह, अरुणेश सिंह कुबरी, उमेश कुशवाहा उद्घोष समय , विजय सिंह,रमावतार पाण्डेय , श्रवण पाण्डेय , रन बहादुर सिंह , लाखन सिंह, ,जयराज सिंह, मान सिंह रफीक टेंट , मुन्ना हलवाई , आदि खिलाड़ी साथियों , गणमान्य अतिथियों , नागरिकों व दर्शकों उपस्थिति उल्लेखनीय रही |
Leave a comment