बलौदाबाजार।
भाटापारा नगर पालिका में बुधवार को करोड़ों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। कार्यक्रम में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित न किए जाने से विवाद खड़ा हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।
सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजन में पक्षपात के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है और प्रशासन ने जानबूझकर उन्हें शामिल नहीं किया। दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पर कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाया।
झड़प के दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, जबकि दोनों दलों ने एक-दूसरे पर माहौल खराब करने के आरोप लगाए हैं। इस घटना ने भाटापारा की राजनीतिक गरमा-गरमी को और बढ़ा दिया है।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment