इंदौर मध्य प्रदेश
जैन श्वेताम्बर महासंघ न्यास के 04 ट्रस्टीयो के चुनाव में कुल 13 उमीदवार होँगे दिनांक 16 जनवरी गुरुवार को दादावाड़ी रामबाग में होने जा रहे निर्वाचन में 1257 सदस्य मिलकर चार ट्रस्टीयो का चयन करेंगे समाज में जिसकी तैयारीया जोर-शोर से चल रही है
प्रत्यशियों में 1. अशोकजी जैन राजगढ़ 2. भरत रसीकलालजी शाह 3. जिनेश्वर जैन 4. पियूष जैन 5. पुण्डरीकजी पालरेचा 6. राजेश जैन युवा 7. रितेश कटकानी 8. रूपेंद्र जैन चीनू 9. संतोष जैन मामा 10. सुभाष वन्यायक्या 11. शेखर गेलड़ा 12. शिखरचन्द्र बाफना 13. विमल तांतेड़ होगे चुनाव अधिकारी राजेश चोरडिया , संजय मोगरा एवं विजय सामोता के अनुसार चुनाव का समय प्रातः 10 से 04 रहेगा उसके बाद मत-गड़ना होगी और परिणाम प्रस्तुत किये जाएंगे l
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment