Policewala
Home Policewala महिलाओं के चेहरे पर दिख रही खुशहाली और मुस्कान बता रही है महतारी वंदन योजना की सफलता
Policewala

महिलाओं के चेहरे पर दिख रही खुशहाली और मुस्कान बता रही है महतारी वंदन योजना की सफलता

छत्तीसगढ़

रायपुर, 23 दिसंबर 2024
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लागू की गई महतारी वंदन योजना की सफलता उनके चेहरों की मुस्कान बता रही है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और इस योजना के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संचार हो रहा है। उक्त बातें विधायक रायपुर उत्तर पुरन्दर मिश्रा ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित विधानसभा स्तरीय महतारी सम्मान समोरोह पंडरी स्थित प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना ने महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए हैं, जिससे वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में अपनी पहचान भी बना रही हैं। इस दौरान विधायक मिश्रा ने मुख्यमंत्री की पाती का भी वाचन किया। जिसको लेकर मौजूद लोगों में उत्साह दिखा।  कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा, कि राज्य सरकार का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है, ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिनको राशि मिल रही है उसको निकाल कर अन्य बचत कार्यों में लगा रही है उसके लिए उन्हें बैंक जाना पडता है तो दो बार जाना होता है।

इसके लिए उन्हें संबंधित बैंक में जाकर एकबार जानकारी देनी होगी जिससे उनकी उक्त राशि सीधे उस खाते में चली जाएगी। इसके लिए उन्हें बार बार बैंक का चक्कर नहीं लगाना होगा। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ भी ली गई, जिसमें उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और उपस्थित जन समूह ने यह संकल्प लिया कि वे बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे और इसे रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन-वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनदंन हुआ। तत्पश्चात परियोजना अधिकारी सरोजनी चौधरी द्वारा महतारी वंदन योजना व महतारी वंदन सम्मेलन की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। वहीं इसके बाद महतारी वंदन योजना की ऐसी 20 हितग्राहियों का मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया जिन्होंने महतारी वंदन योजना की प्राप्त राशि का स्वव्यवसाय या रोजगार  परक कार्य मे सदुपयोग किया है। अगले क्रम में नोनी सुरक्षा योजना व सुकन्या समृद्धि योजना की लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में फुगड़ी,महिला रस्साकस्सी,महिला कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच स्पर्धा के विजेता महिलाओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम स्थल में महिला स्वास्थ्य कैम्प, आधार कैम्प, सुकन्या समृद्धि योजना कैम्प के साथ ही पौष्टिक व्यंजन व हरी साग सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसका उपस्थित सम्माननीय अतिथियों द्वारा भी अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद प्रमोद साहू, सूर्यकांत राठौर , सीमा साहू ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग शैल ठाकुर सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं समस्त महतारी वंदन योजना की लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रहीं।

(राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

निशुल्क चर्म एवं कुष्ठ रोग शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल चंदेरी में किया गया

  45 मरीजों का डा शाक्य ने किया परीक्षण चंदेरी मुख्य चिकित्सा...

बुआ सास और चाचा ससुर को चाकूओं से किया गंभीर रुप से घायल

माँ को बचाने आये बारह वर्ष के साले कीजीजा ने की चाकू...

वन विभाग और इको टूरिज्म बोर्ड की संयुक्त पहल से आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा। वन मंडल डिंडौरी के तहत परिक्षेत्र शहपुरा के बीट...

डिंडौरी मे प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न, शिक्षा सत्र 2025-26 को लेकर हुए अहम निर्णय

डिंडौरी मध्यप्रदेश डिंडोरी। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह की अध्यक्षता...