Policewala
Home Policewala उत्पीड़न व प्रताडना के मामले में महिला पुलिस ने लिए 5 हजार, फिर भी कार्रवाई नहीं
Policewalaक्षेत्रीय खबर

उत्पीड़न व प्रताडना के मामले में महिला पुलिस ने लिए 5 हजार, फिर भी कार्रवाई नहीं

पीड़ित महिला रवीना गोस्वामी की महिला थाने में 2 माह बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं
पीड़ित महिला ने दिया पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन

शिवपुरी। महिला उत्पीडन व अत्याचारों को लेकर हर कदम पर उनके साथ चलने वाली भाजपा सरकार में पीड़ित महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय और सोचनीय बनी हुई है। खासकर शिवपुरी जिले में महिला उत्पीडन एवं प्रताडना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने महिला पुलिस थाने शिवपुरी आने वाली पीडिताओं के साथ महिला थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा भरपूर शोषण किया जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि पीडिताओं से 5 हजार रूपये एफआईआर दर्ज करने के नाम पर वसूले जा रहे हैं और इसके बाद भी दो माह तक पीड़ित महिलाओं को काफी हद तक परेशान किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी शहर के महिला पुलिस थाने से निकलकर प्रकाश में आया है। जिसमें फरियादी रवीना गोस्वामी पत्नि विकास पुरी पुत्री राकेश पुरी गोस्वामी निवासी ग्राम भरका थाना सिरसौद के अंतर्गत आती है। जिसने अपने पति और ससुराल जनों द्वारा दहेज की खातिर प्रताडित करने व जान से मारने की धमकी देने के साथ घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके चलते पीडिता रवीना ने 2 माह पूर्व शिवपुरी महिला थाने पहुंचकर अपना दुखडा सुनाया था। तदोपरांत एफआईआर कराने का प्रयास किया था। किंतु महिला थाना प्रभारी द्वारा बार-बार उसको गुमराह कर चलता किया जा रहा है। इस प्रताडना से तंग आकर पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को 12 नबंवर को इस संदर्भ में एक शिकायती आवेदन भी दिया। किंतु महिला थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पीडित महिला से बजाज शोरूम के सामने 5 हजार रूपये की रिश्वत ले ली गई। रिश्वत लेने के बाद भी पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब पीड़िता रवीना गोस्वामी खासी परेशान होकर मीडिया कर्मियों के समक्ष खुलकर सामने आ गई है। उसने अपने बयान में सीधे तौर पर महिला पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद महिला पुलिस थाने में पदस्थ प्रताडित महिला रवीना गोस्वामी से रिश्वत लेने वाली महिला पुलिस कर्मी के हाथ पैर फूल गए हैं। इस प्रकार के घटनाक्रम से महिला थाना प्रभारी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं। जिस महिला थाना प्रभारी को पीड़ित महिलाओं की अर्जी सुनने के लिए तैनात किया गया है, उनके थाने में आखिरकार महिलाओं को इस हद तक प्रताडित किया जा रहा है, की उन्हें अपनी पीडा को लेकर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचना पड रहा है।

इनका कहना है।
में और मेरे पिता बीते 2 माह से एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिवपुरी महिला थाने के निरंतर चक्कर लगा रहे हैं। मैनें बयान भी दे दिए हैें, किंतु 5 हजार रूपये रिश्वत देने के बाद भी मुझे एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है। इसकी शिकायत मैनें पुलिस अधीक्षक महोदय से भी की है।

रवीना गोस्वामी, पीडिता

इनका कहना है।
मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। एसडीओपी से जांच कराता हूं। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।

अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी

रिपोर्टर ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

डिजिटल अरेस्ट है साइबर क्रिमिनल्स का एक जाल, यदि हम सतर्क व जागरूक रहेंगे तो समझ जाएंगे उनकी चाल।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में Jain Engineer society...

मैहर शक्ति वाहिनी सेवा संघ एनजीओ शीतकालीन कंबल वितरण कार्यक्रम*

मैहर मध्य प्रदेश नर सेवा नारायण सेवा इस सत्य को पूर्ण करते...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...