- Share
- भारत को विश्वगुरु बनाने की नीव भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों का समृद्ध इतिहास है – डॉ. महेश शर्मा “&url=https://policewala.org.in/?p=38721" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- भारत को विश्वगुरु बनाने की नीव भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों का समृद्ध इतिहास है – डॉ. महेश शर्मा “ https://policewala.org.in/?p=38721" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
गौतमबुद्ध नगर, उ.प्र. से सांसद और हाउसिंग कमेटी, भारत सरकार के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री – उड्डयन, पर्यटन, संस्कृति, वन, पर्यावरण, मौसम परिवर्तन, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) से डॉ. भरत शर्मा (सदस्य – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने गौतमबुद्ध नगर आवास में सौहार्द भेंट कर भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन पर किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदत्त निर्देशों और मार्गदर्शन में किए गए कार्यो की सराहना की और विश्वास दिलाया कि भारत को विश्वगुरु बनाने की नीव भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों का समृद्ध इतिहास है जो किसी भी राष्ट्र निर्माण में अध्यात्म, सभ्यता, राष्ट्रप्रेम, तप, संस्कार और त्याग के विचारो का सृजन करता है । भारतीय सभ्यता और उसकी सांस्कृतिक विरासतें इस बात का प्रमाण है की विश्व की ना केवल सबसे प्राचीन वरन् सबसे गौरवशाली विचारधारा “वसुधैव कुटुम्बकम” और “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयः “ और भारतीय युवावर्ग की प्रगतिशील विचारधारा भारत को अन्य सभ्यताओं से श्रेष्ठ साबित करता है।
डॉ. भरत शर्मा ने सालाना सांस्कृतिक गतिविधि के वार्षिक कैलेंडर २०२५ पर चर्चा की। आपने डॉ. भरत शर्मा को साउथ एशियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक नियुक्त होने पर बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक जागृति के उन्नयन की प्रशंसा करते हुए मार्गदर्शित किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment