Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">जिमरा मे 300 बोझा फसल जलकर राख: किसान की मेहनत पर फिरा पानी, मुआवजे की आस</span>
Policewala

जिमरा मे 300 बोझा फसल जलकर राख: किसान की मेहनत पर फिरा पानी, मुआवजे की आस

डिंडौरी मध्यप्रदेश

शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत संग्रामपुर के पोषक ग्राम जिमरा में एक दर्दनाक घटना ने किसान आशीष कुमार झारिया की सालभर की मेहनत को पलभर में राख कर दिया। देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग ने उनकी करीब 300 बोझा धान की फसल को निगल लिया। जब तक आग पर काबू पाया जा सकता, तब तक उनकी मेहनत का हर अंश जलकर खाक हो चुका था।

किसान आशीष झारिया, जो अपने परिवार के साथ मिलकर इस फसल को तैयार करने में जुटे थे, अब मायूस और असहाय महसूस कर रहे हैं। उनकी आंखों में उम्मीद का एकमात्र सहारा है – मुआवजा। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें इस संकट से उबरने में सहायता मिल सके।

इस दुखद घटना की जानकारी गाँव के कोटवार ने पटवारी और तहसीलदार को दी है। अब देखना यह है कि प्रशासन किसान के दर्द को कब और कैसे समझता है।

आशीष झारिया की कहानी उन लाखों किसानों का प्रतिनिधित्व करती है, जो हर साल अपनी मेहनत और सपनों के साथ खेतों में पसीना बहाते हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं या अनजान घटनाओं के चलते सब कुछ खो देते हैं। ऐसे वक्त में किसानों को न केवल आर्थिक सहायता की जरूरत होती है, बल्कि समाज और प्रशासन के भरोसे की भी।

फसल जलने की इस घटना ने न केवल आशीष झारिया के जीवन को झकझोर दिया है, बल्कि पूरे गाँव को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या किसान की मेहनत और उसका हक सुरक्षित है?

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...