- Share
- मध्य प्रदेश में देर रात बदले 3 जिलों के SP: दीपक शुक्ला सीहोर, रोहित काशवानी विदिशा और मनोहर सिंह बने टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक &url=https://policewala.org.in/?p=37129" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मध्य प्रदेश में देर रात बदले 3 जिलों के SP: दीपक शुक्ला सीहोर, रोहित काशवानी विदिशा और मनोहर सिंह बने टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक https://policewala.org.in/?p=37129" target="_blank" rel="nofollow">
मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार रात तीन जिलों के एसपी सहित 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें सीहोर, विदिशा और टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
किसे कहां भेजा
गृह विभाग से जारी तबादला सूची के अनुसार, सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है। जबकि, सेनानी 29वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल (दतिया) मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़ एसपी, विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को सीहोर एसपी की जिम्मेदारी दी गई। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी को विदिशा एसपी बनाया गया है।
रिपोर्ट – सालिम खान
Leave a comment