सिवनी
(सिवनी )पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना । चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 13/10/2024 को बरघाट पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब विक्रय के आशय से मोटर सायकिल मे रखकर धारना से कच्चे मार्ग से कौडिया की ओर जा रहे है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सुनिल मेहता के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा मूखबिर के बताए गये स्थान ग्राम धारनाकलॉ समशानघाट के पास कच्चे मार्ग पर घेराबंदी किया गया जो मुखबिर द्वारा बताये अनुसार हिरो कम्पनी की ग्लैमर मोटर सायकल मे दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिसे संदेह के आधार पर हमराह स्टाफ के मदद से रोककर चालक एवं मोटर सायकल में पीछे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जो चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र राहंगडाले पिता निरंजन राहंगडाले उम्र 35 साल नि.ग्राम धारनाकला थाना बरघाट जिला सिवनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुखदेव पंचेश्वर पिता पिरेलाल पंचेश्वर उम्र 54 साल नि. ग्राम धारनाकला का बताया। जो वाहन की तलाशी के दौरान मोटर सायकल में अवैध शराब की पांच कार्टुन प्लेन मंदिरा शराब जिसके प्रत्येक कार्टुन में 50-50 क्वार्टर शीलबंद कुल देशी मंदिरा 45 लीटर एंव प्लास्टिक की बाल्टी में अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस के 87 नग शीलबंद क्वार्टर कुल अंग्रेजी शराब 15.66 लीटर कुल जुमला 60.66 लीटर शराब शीलबंद एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल MH-49-BE-0531 को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी 1. धर्मेन्द्र राहंगडाले पिता निरंजन राहंगडाले उम्र 35 साल नि.ग्राम धारनाकला थाना बरघाट 2. सुखदेव पंचेश्वर पिता पिरेलाल पंचेश्वर उम्र 54 साल नि. ग्राम धारनाकला थाना बरघाट जप्त संपत्ति (1) 5 कार्टून में 50-50 नग देशी प्लेन मदिरां कुल 45 लीटर किमती 15000 रूपये ।
(2) एक प्लास्टिक की बाल्टी में कुल 87 नग आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब कुल 15.56 लीटर किमती 13050 रूपये।
(3) अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल MH-49-BE-0531 किमती 25000 रूपये।
सरहानीय कार्य – अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, प्र.आर.317 रणजीत पटले, आर. 805 उमेन्द्र खरे आर.575 नेपेन्द्र चौधरी, आर.502 खिलेन्द्र गौतम का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट अब्दुल हक
Leave a comment