Policewala
Home Policewala नवोदय विद्यालय में हुआ कला कार्यशाला का समापन
Policewala

नवोदय विद्यालय में हुआ कला कार्यशाला का समापन

नारायणपुर, 01 अक्टूबर 2024// पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में 30 सितम्बर को कला कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न हुआ। विगत एक माह से चल रही इस कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग श्री बद्रीश सुखदेवे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश कला मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री शांतनु सोनी की महनीय उपस्थिति रही। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रोली अक्षत के द्वारा द्वार-स्वागत किया गया। मां सरस्वती और गणपति गणेश के पूजन वंदन और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अनुपम शुक्ल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र दे कर औपचारिक स्वागत किया। कला कार्यशाला के सह संयोजक श्री किशन गबेल ने एक माह से चल रही कला कार्यशाला की गतिविधियों की सुस्पष्ट और संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात विद्यालय के कला प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने एक माह से प्राप्त प्रशिक्षण का कलात्मक प्रदर्शन किया।

सामाजिक सद्भाव का संदेश देने वाले समूह गीत, देश राग में देशभक्ति का समूह गीत, पूर्वांचल में छठ पर्व पर गाये जाने वाले लोक गीत और अत्यंत लोकप्रिय भजन राम आयेंगे का प्रस्तुतिकरण करके दर्शक श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री बद्रीश सुखदेवे जी ने जीवन में कला और संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया। बस्तर अंचल की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को माटी की महक संजो कर कैसे रखा जाए इसके गुरुमंत्र दिए। साथ ही उन्होंने नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में जो आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा करने के लिए हमेशा सम्यक सहयोग देने का वायदा भी किया आभार संबोधन देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनुपम शुक्ल ने सहायक आयुक्त के रूप में श्री बद्रीश सुखदेवे के द्वारा आदिवासी समाज के लिए किए जाने वाले बहुआयामी कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में श्री बद्रीश सुखदेवे ने प्रशिक्षुओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किया कार्यक्रम का संयोजन कला शिक्षिका श्रीमती सुनीता दास और संचालन का दायित्व संगीत शिक्षक श्री पूनम दास वैष्णव के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री निखिल कुमार, श्री कलामुद्दीन अंसारी, श्री आकाश पटेल, श्री प्रशांत मैती, श्रीमती अर्पणा राणा, सुश्री मनीषा आचार्य, सुश्री जयंती पटेल, सुश्री द्रौपदी पटेल, श्री अजय, विजय द्विवेदी, सौरभ त्यागी, हर्ष सिंह, पूजा साहू की सक्रिय सहभागिता रही।

पुलिसवाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

मण्डला नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के...

बिछिया में मनोहर चाय का शुभारंभ आज

मण्डला तहसील बिछिया मुख्यालय में आज मनोहर चाय कैन्टीन सेन्टर का भव्य...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

झांसी,(उत्तर प्रदेश) दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग...

जिला फिरोजाबाद तहसील में रुक नही रहा बालू का अवैध खनन

फिरोजाबाद थाना वसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर मालीपट्टी सोफी पुर दरगाह के नजदीक...