Policewala
Home Policewala 33 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की वूशु टीम देहरादून रवाना।
Policewala

33 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की वूशु टीम देहरादून रवाना।

मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन.के.त्रिपाठी द्वारा दी जानकारी अनुसार दिनांक 21 सितंबर से 27 सितम्बर 2024 तक 33 वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून उत्तराखंड में भारतीय वूशु संघ के द्वारा किया जा रहा है। स्पर्धा का उद्घाटन कल माननीय राज्यपाल उत्तराखंड श्री गुरमीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवम अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह बाजवा एवम भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता में किया जायेगा ।भारतीय वूशु संघ के सी ई ओ सुहैल अहमद ने बताया स्पर्धा में संपूर्ण भारत से लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस स्पर्धा में ऑल इंडिया पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, ऑल इंडिया सर्विसेज, आई टी बी पी, सी आर पी एफ, असम राइफल, आर्मी, एयर फोर्स और भारतीय खेल प्राधिकरण सहित समस्त प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेश सहित अन्य टीमे भाग ले रही है।
स्पर्धा में मध्य प्रदेश के कुल 42 खिलाड़ी एंव टीम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सचिव सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन , चयन समिति के द्वारा 06 से 08 सितंबर 2024 तक सिवनी में आयोजित सीनियर राज्य वूशु स्पर्धा के दौरान किया गया जिसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश वूशु दल में शैलेंद्र शर्मा एवम नितेश बर्मन टीम लीडर मुख्य प्रशिक्षक विश्वामित्र अवॉर्डी सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम के साथ होंगे। अनामी शरण, विनोद, तकनीकी अधिकारी एवम , राहुल विश्वकर्मा को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नम्रता बत्रा जिन्होंने हाल में ही सीनियर एशियन वूशु स्पर्धा मकाओ में रजत पदक प्राप्त किया है वूशु दल में तान्या जाटव, विक्रम अवॉर्डी पूर्वी सोनी, शुभमणि पांडे, एकलव्य अवॉर्डी स्पर्श खरे, वंशिका नामदेव , प्रज्ञा यादव, जबलपुर जिले से, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता हिमांशु विश्वकर्मा सतना से , वैष्णवी त्रिपाठी, प्रियंका केवट सीधी से, एकलव्य विक्रम अवॉर्डी भूरक्षा दुबे अशोकनगर से , पूर्णिमा रजक मंडला से मध्य प्रदेश वूशु दल में पदकों की झड़ी लगाने वाले एवम राष्ट्रीय स्पर्धा के कई पदक विजेता खिलाड़ी सहित कुछ नवीन खिलाड़ी भी मध्य प्रदेश वूशु दल में शामिल हैं। साथ ही प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के जबलपुर के विक्रम एवम एकलव्य पुरुस्कार से सम्मानित खिलाड़ी अंजुल नामदेव एयर फोर्स से, एवम एकलव्य अवॉर्डी शुभमराज पटेल एवम साक्षी जाटव सशस्त्र सीमा बल से खेलेंगे। प्रतियोगिता 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न भारवर्गों एवं समस्त ताऊलु इवेंट्स में की जाएगी । जबलपुर से कुल 10 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे जो कि नवनिर्मित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के वूशु खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के स्पर्धा हेतु निकलने के अवसर पर जिला जबलपुर वूशु संघ के माननीय अध्यक्ष श्री आशुतोष मिश्रा एवं श्री प्रभात साहू प्रदेश अध्यक्ष भा ज पा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की । रंगभूमि स्टेडियम के संचालक निलय तिवारी,अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटर
मनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन)
ने शुभकामाओ के साथ स्पर्धा में भाग लेने हेतु रवाना किया। खेल संचालक श्री रवि गुप्ता ने समस्त वूशु खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी और कहा सभी खिलाड़ी आगामी नेशनल गेम्स देहरादून के लिए क्वालीफाई करें । साथ ही सह संचालक श्री बी एस यादव, महापौर अन्नू भैया ,ओलिंपिक सचिव श्री दिग्विजय सिंह ,खेल अधिकारी श्री आशीष पांडे, मध्य प्रदेश वूशु संघ के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , सहसचिव रजनीश सक्सेना , जज विकास चतुर्वेदी , सपना सक्सेना, माया रजक आदि ने शुभकामनाएं दी ।
मध्य प्रदेश वूशु दल निम्नानुसार है:
सानदा खिलाड़ी
वैष्णवी त्रिपाठी ,प्रियंका केवट,नम्रता बत्रा,अनिशा यादव,तृप्ति पांडे,रागिनी कुंभारे,रेनू कुमारी सोनी,मानसी वर्मा,गोविंद शर्मा,जगमोहन कुशवाह,हिमांशु विश्वकर्मा,राघवेंद्र दुबे,समीर पाठक,आशुतोष मिश्रा,कार्तिक सिंह जादौन,पवन यादव,आशीष नागपुरे,अमृतपाल सिंह ढिल्लों ।
ताओलू खिलाड़ी
खुशबू साकेत,अदिति श्रीवास्तव,रिया साहू,मुस्कान रजक,तान्या जाटव,वंशिका नामदेव,प्रज्ञा यादव,पूर्णिमा रजक,पूर्वी सोनी,भुरक्षा दुबे,काजू सोंधिया,तुषार झारिया, वंदना प्रजापति ,यश नामदेव,सानिध्य मराठा ,सुभाष तोमर,शुभ मणि पांडे,मोहम्मद शोएब,स्पर्श खरे,अभिनय श्रीवास,यश प्रताप सिंह ठाकुर ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर समाचार जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर...

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सैकड़ो की संख्या में पहुंची थाने और तहसील।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी।जिले में अवैध शराब विक्रय के मामले बढ़ते ही...

सेल्समैन सनिल पटैल,बाढ़ को बनाया अवसर खाद्यान्न की करना चाहि कालाबाजारी

कटनी मध्य प्रदेश सहकारी समिति ढीमरखेड़ा की उचित मूल्य दुकान पोड़ी खुर्द...