लगातार समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन जो की एक बहुत ही जागरुक संस्था है। जिनका ऑफिस सराफा बाजार नुन्हाई में है जिसके द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जाती है। उनके ऑफिस के बाहर नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा कचरा लगा दिया गया और उठाया भी नहीं गया क्या यह सही है?
एक तरफ तो हम स्वच्छता की बात करते हैं और दूसरी ओर समाज सेवा करने वाली जागरूक संस्थाओं के कार्यालय के सामने कचरे का ढेर लगा रहे हैं। क्या यह उचित है। नगर निगम के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि स्वच्छता की ओर ध्यान दें और जहां भी कचरा का ढेर लगा है उसे तुरंत अलग करें।
रिपोर्ट – पुलिसवाला ब्यूरो
Leave a comment