गोटेगांव
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटेगांव में आठवीं दिवस गणेश उत्सव में प्राथमिक विभाग में गणेश पंडाल में भगवान गणेश को हिंदी दिवस में समर्पित रहा भैया बहनोई पंडाल को आकर्षण का केंद्र इको फ्रेंडली हिंदी दिवस रहा है शहर सरल हिंदी पढ़े और गर्व करें हिंदी है भारत के मस्तक का तिलक तिलक है भगवान गणेश की आरती भजन कीर्तन भैया बहनों द्वारा सुलेख लिखकर हिंदी दिवस को समर्पित किया संकल्प लिया कि बड़े होकर हम अपने हस्ताक्षर हिंदी में ही करेंगे प्रधानाचार्य नर्मदा गुप्ता ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा हमें प्राप्त हुआ था हम सभी हिंदी के बोलचाल की भाषा में हम हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करें प्राचार्य कमलेश तिवारी ने हिंदी दिवस में हिंदी को विश्व स्तर पर पहुंचने की बात कही इस अवसर पर अनिल अग्निहोत्री संजय जैन किशोर शुक्ला सरदार पटेल अंजना दीक्षित शिवानी मेहरा पूजा यादव कल्पना चौरसिया आयुषी राजपूत सविता राजपूत प्रीति मीणा दीपिका पटेल रजनी पटेल मोनिका गौतम ज्योति अवस्थी आरती पटेल उषा किरण चौरसिया सभी की उपस्थिति रही लिए
Leave a comment