शहडोल मध्य प्रदेश
शहडोल/ स्थानीय अथर्व पैरामेडिकल कॉलेज ब्यौहारी के सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की आराध्य देवी एवं महापुरुषों की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात संस्था के संचालक डॉ॰ ओम चौबे द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर द्वाजारोहण किया गया। संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सह-प्राध्यापक अभिनीत द्विवेदी ने किया जिस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ॰ ओम चौबे ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र/छात्राओं को देशभक्ति की शिक्षा देते हुए अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो बेहतर पठन-पाठन पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में संस्था में कार्यरत सभी कर्मचारी क्रमशः निवेदिता सिंह, लक्ष्मी कुशवाहा, पूजा शर्मा, शोभा पटेल, आशिया खातून, रहीस चतुर्वेदी, रामकृष्ण विश्वकर्मा सहित अन्य स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अजय पाल
Leave a comment