Policewala
Home Policewala ग्राम पंचायत नेडनार के अंश्रित ग्राम आकाबेडा में जल जीवन मिशन के तहत की गई है एक नई शरूआत
Policewala

ग्राम पंचायत नेडनार के अंश्रित ग्राम आकाबेडा में जल जीवन मिशन के तहत की गई है एक नई शरूआत

जल जीवन मिशन के माध्यम से 64.64 लाख रूपये की लागत से 4568 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई

नारायणपुर, 27 जुलाई 2024/ भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश के दुरस्त और पंहुचविहीन क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध करने का कार्य तेजी से जारी है। ऐसे ही नारायणपुर जिला विकासखण्ड ओरछा (अबुझमाड़) जो कि अति संवेदनशील क्षेत्र, घने जगलों, पहाडों, नदी, नालो और दुर्गम रास्तों से घिरे ग्राम पंचायत-नेडनार के अंश्रित ग्राम आकाबेडा में जल जीवन मिशन के तहत एक नई शरूआत हुई है। आकाबेड़ा गाँव शुध्द पेय जल की कमी से जुझ रहा था अब स्वच्छ जल की आपूर्ति का साक्षी बन रहा है। इस बदलाव के पीछे जल जीवन मिशन के माध्यम से 64.64 लाख रूपये की लागत से 4568 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई और तीन सोलर टंकी का निर्माण कर 324 जनसंख्या वाले गांव में 39 परिवार के लिए शुध्द पेय जल की व्यवस्था करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य था, जिसे जल जीवन मिशन के माध्यम से साकार किया गया।

     

आकाबेड़ा के 324 जनसंख्या वाले गांव में पानी की समस्या बहुत बड़ी थी, लोगों को दुरदराज स्थानों से पानी लाना पड़ता था, जो न केवल कठिन था बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा था। इस समस्या का समाधान जल जीवन मिशन के माध्यम से सोलर टंकीयों का निर्माण कर जल आपूर्ति को सतत और सरल बना दिया गया है। इस परियोजना का कियान्ययन स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर किया गया। ग्रामीणों को पानी की महत्ता और जल संरक्षण के तरीकों के बारे में जागरूग एवं कार्य की संचालन के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया। आकाबेड़ा ग्राम के निवासीयों को जल जीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को स्वाच्छ एवं सुरक्षित पेय जल प्राप्त होने से बहुत खुश है। उन्होने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को शुध्द पानी पीने को मिल रहा है, जिससे वे स्वस्थ रहेंगे साथ ही महिलाओं ने भी खुशी जाहिर की अब हमें पानी लाने के लिए दूर जाना नहीं पड़ता और हम अपना अधिक समय अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में बिता सकते हैं। जल जीवन मिशन के कारण ग्राम आकाबेड़ा विकास की ओर एक पायदान आगे बढ़ते हुए पेयजल के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो गया है।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...