Policewala
Home Policewala “Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की दो मछलियां विलुप्त होने की कगार पर हैं
Policewala

“Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की दो मछलियां विलुप्त होने की कगार पर हैं

बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी में यह दोनों मछलियां कभी बहुतायात में पाए जाते थे, लेकिन लगातार इनकी संख्या घटती जा रही है. करीब 150 किलो वजनी बोध मछली पिछले कुछ सालों से इस नदी में एक भी दिखाई नहीं देती हैं.”

“वहीं डूडुंग मछली भी अब बस्तर के इंद्रावती नदी से पूरी तरह से गायब हो चुकी है, लेकिन बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ   ग्रामीणों को एक बार फिर बोध मछली नजर आ रही है. दरअसल बोध और डुडूंग मछली केवल देश में बस्तर की इंद्रावती नदी, ब्रह्मपुत्र नदी और शबरी नदी में ही देखने को मिलती हैं. इन दोनों मछलियों पर बस्तर की स्थानीय हल्बी बोली में गाने भी बन चुके हैं, जो की काफी हिट हुए हैं.

ग्रामीण बोध मछली की पूजा करते हैं
दरअसल, कैटफिश को ही बस्तर में बोध या गूंज मछली कहा जाता है. छोटी मछली को बोध और गूंज और बड़ी मछली को भैसा बोध कहा जाता है. बोध मछली के नाम पर ही बारसूर के पास बोध नामक गांव है और बोधघाट परियोजना का नाम भी बोध मछली पर रखा गया है. जगदलपुर शहर के एक कॉलोनी और थाना का नाम बोध मछली के नाम पर बोधघाट कॉलोनी और बोधघाट थाना है.

जानकार बताते हैं कि यह मछली आक्रामक होती है और भूखी होने पर कभी-कभी नदी में उतरे व्यक्ति पर हमला कर देती है. इसलिए जान माल की सुरक्षा के हिसाब से इंद्रावती नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव के रहवासी इसकी पूजा भी करते हैं. बोध मछली के नाम पर चित्रकोट वॉटरफॉल के नीचे खोह में एक सैकड़ों साल पुराना बोध मंदिर है, यहां कुड़कु जनजाति के मछुआरे हर साल जात्रा मेला आयोजित कर बोध मछली की पूजा करते है.

हालांकि, वर्तमान में बोधघाट इलाके में भी बोध मछली अब न के बराबर ही मिल रही है. बारिश के सीजन में क्षेत्र के ग्रामीण मछुआरे बड़ी संख्या में बोध मछली का शिकार करते थे और बारसूर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इसे बेचते थे. ऐसे ही चित्रकोट गांव के निचले हिस्से के मछुआरे वाटरफॉल के नीचे बोध मछली पकड़कर लौंहडीगुड़ा के साप्ताहिक बाजार में इसे बेचने आते थे.

बोध मछली का वजन 150 किलो तक होता है
ऐसे में विलुप्ति के कगार पर पहुंची इस मछली को बरसात के मौसम में एक बार फिर  �

पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है,...

तीन दिवसीय सब जुनियर एवम सीनियर मध्य प्रदेश राज्य वूशु स्पर्धा का शुभारंभ हुआ आज

सादर प्रेषित जबलपुर मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार...

आगरा में खनन माफियाओं ने सिपाही को मारी गोली, अवैध खनन रोकने पहुंची थी टीम

आगरा आगरा में शनिवार की सुबह खनन माफियाओं ने सिपाही को गोली...

माध्यमिक विद्यालय चक नारोंन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया।

इस तारतम्य में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के...