जबलपुर
जुजित्सु संघ जबलपुर के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम वेस्ट जोन जुजित्सु प्रतियोगिता 2024 का आयोजन श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास मध्यप्रदेश में दिनांक 19 से 21 जुलाई 2024 तक किया जा रहा है जिसमे जबलपुर टीम दल में मानकुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के चार खिलाड़ी कामाक्षा पटेल, रेशु सिंह मसराम, भावना पट्टा,रमन मेहरा का चयन किया गया है । जबलपुर टीम दल एसोसिएशन के महासचिव जयराज चौधरी के प्रतिनिधित्व में दिनांक 18 जुलाई 2024 को जबलपुर से देवास एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22192 से जबलपुर से रात 11 बजे रवाना होंगे । इस अवसर पर जुजित्सु संघ जबलपुर के संरक्षक मिलन मुखर्जी, कैप्टन आलोक त्रिवेदी, अध्यक्ष राजकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक , मानकुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला शाला संचालक समिति सचिव एस मसीह, शाला संचालक वैभव जोसवा, प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा, प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा,मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुड्डू नवीं (प्रतिनिधि उप नेताप्रतिपक्ष नगर निगम जबलपुर), उपाध्यक्ष मिलिंद भालेकर प्रधान सम्पादक दैनिक सम्यक एक्सप्रेस समाचार पत्र, विजय पांडे समाजसेवी, हरीश दुबे वरिष्ठ खेल शिक्षक संत अलॉयसियस महाविद्यालय जबलपुर ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अधिक से अधिक पदक अर्जित करने हेतु खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment