मैहर मध्य प्रदेश
मैहर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने शुक्रवार को दूरभाष नंबर 07674-299232 के माध्यम से प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक 5 आवेदकों की समस्यायें सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने विभिन्न क्षेत्र के आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को तत्काल मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान दूरभाष माध्यम से प्राप्त पहली सूचना में प्रशांत पाण्डेय निवासी हरनामपुर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सगमनीय चोपड़ा में मेरी माता गीता पाण्डेय की आराजी भूमि पर कुछ स्थानीय लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है। इसी प्रकार दूसरी सूचना तेजभान सिंह पिता बद्री प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत पोड़ी के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में बरसात के पानी की निकासी न होने की वजह से रास्तों में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को परेशानी से संबंधित रही। नारेंद्र पटेल पिता रविन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत भरेवा ने बताया की आराजी की भूमि का 4 जुलाई को सीमांकन होने के बाद मेरे द्वारा खेती की गई। लेकिन 7 जुलाई को दीपक पटेल, रामलखन पटेल, प्रेमलाल पटेल के द्वारा उसी खेत में दोबारा खेती की जा रही है। सुनीता पटेल निवासी ग्राम पंचायत घुरवाई पोस्ट बदेरा के द्वारा बताया गया की पारिवारिक विवाद के चलते मुन्ना लाल पटेल द्वारा मुझे खेती नहीं करने दी जा रही है। गिरजा शंकर त्रिपाठी निवासी ग्राम पकरिया ने बताया कि राजस्व निरीक्षक अमदरा तहसील के पास विगत 15 वर्षो से नक्शा नही है और वार्ड क्रमांक 15 में हैंडपंप खराब पड़े है। कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी दौरान कलेक्टर ने हल्का पटवारी संतोष सिंह और उपयंत्री जयसिंह अरखेल को तत्काल मौके पर भेजकर ग्राम पोड़ी में अस्थाई नाली बनाकर जलभराव की समस्या का निराकरण कराया गया। तहसील अमरपाटन और रामनगर में फोन इन कार्यक्रम में कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त हुई
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment