Policewala
Home Policewala कन्माडिकर ट्रॉफी टूर्नामेंट ग्वालियर फैज कबीर ने झटके तीन विकेट
Policewala

कन्माडिकर ट्रॉफी टूर्नामेंट ग्वालियर फैज कबीर ने झटके तीन विकेट

सिवनी/ मध्यप्रदेश

जबलपुर संभाग ने सागर संभाग को हराया
यशोधन दुबे बने मैनऑफ द मैच
सिवनी । ग्वालियर के एम पी सी ए ग्राउंड में जबलपुर संभागीय क्रिकेट टीम की अंडर 14 की टीम ने ए.डब्ल्यू.कन्माडिकर ट्रॉफी में सागर संभाग के विरुद्ध खेलते हुए जीत दर्ज कराई। दो दिवसीय मैच में जबलपुर संभाग की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जबलपुर संभाग की तरफ से यशोधन दुबे ने 41 रन बनाए जबकि अराध्य झरिया ने 32 व युवराज सिंह ने 26 रनो का योगदान दिया। पहले दिन जबलपुर संभाग की टीम ने 10 विकेट खोकर 149 रन बनाए। सागर संभाग की तरफ से अब्दुल माजिद ने 05 विकेट मयंक जैन ने 03 विकेट और आशीष गर्ग ने 01 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी सागर की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 141 रन ही बनाए। सागर संभाग की तरफ से आदित्य शर्मा ने 28 और उत्कर्ष पटेल ने 27 रन का योगदान दिया। जबलपुर संभाग की तरफ से यशोधन दुबे ने 04 विकेट लिए जबकि टीम में शामिल सिवनी के फैज कबीर ने 17 ओवरों में 04 मेडन ओवर फेंकते हुए 40 रन दिए और 03 विकेट झटके। दूसरी पारी में जबलपुर संभाग की टीम ने 02 विकेट खोकर 135 रन बनाए। जिसमें युवराज सिंह ने 65 रन, यसोधन दुबे ने 55 रन बनाए। जबलपुर संभाग ने सागर से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। अब जबलपुर का मुकाबला नर्मदापुरम से होगा। खिलाडिय़ों को मिली उपलब्धि के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजकुमार ‘पप्पू‘ खुराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद दत्त दीक्षित, सचिव शाहिद नज़ीर, एडवोकेट पंकज शर्मा, जयराज सिंह सेंगर,जय श्रीवास्तव, राकेश जैन, प्रदीप नखाते, बंटी सराठे, गोंची नागलकर,शुभम् तिवारी,बंटी बिसेंन,सहित समस्त क्रिकेट प्रेमियों सहित जिला क्रिकेट संघ सिवनी के समस्त सदस्यों ने उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी हैं। उल्लेखनीय है की ग्वालियर में आयोजित कन्माडिकर ट्रॉफी के लिए सिवनी जिले के दो खिलाडिय़ों का चयन हुआ है जिनमे फैज कबीर और समर्थ बघेल शामिल है जो 10 अप्रैल को ग्वालियर रवाना हुए है।

रिपोर्ट-जितेंद्र बघेल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...