रायपुर छत्तीसगढ़
नैना श्रीवास्तव ने आज से 2 साल पहले
2 लोगों के साथ मिलकर Naya सवेरा की शुरुआत की और आज संस्था में 125 सदस्य नि:स्वार्थ कार्य करते हैं।
Naya सवेरा संस्था का उद्देश्य छोटे बच्चों की शिक्षा, नि:शुल्क मेडिकल शिविर, महिलाओं को स्वास्थ और मेंस्चुअल स्वच्छता जागरूकता, बुजुर्गों को राशन दवाई, जानवरों , पेड -पौधे व जल संरक्षण जैसे समाज में जागरूकता फैलाने हेतु कार्य तथा किसी भी जरुरतमंद की मदद करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना।
गर्मी के मौसम में हमारी संस्था द्वारा 2 साल से जगह-जगह प्याऊ घर निर्माण तथा गाय और जानवरों के लिए पानी पीने का कोटना तथा साथ ही पक्षियों के लिए विशेष रूप से सकोरा डिजाइन कर सकोरा नि:शुल्क वितरण भी करती है।
इस वर्ष भी “पक्षियों का आशियाना” नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आप अपने घर पर पक्षियों के लिए सकोरा रखें और साथ ही सकोरा डिजाइन करके हमारी संस्था को देवें। जिसे हमारी संस्था अलग-अलग जगह पर ले जाकर रखेगी जहा उसका विशेष खयाल रखा जाएगा जो पक्षियों के लिए इस गर्मी में पानी और भोजन का प्रबंध करेगी।
जितने भी प्रतिभागी सकोरा हमारी संस्था को देंगे, उन सभी को इस नेक कार्य हेतु सम्मानित भी किया जाएगा।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment