ईवीएम टीम ने 36 रनों से मैच जीता
बड़वानी 10 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्वीप की गतिविधि अंतर्गत बुधवार को विधानसभा राजपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एसडीएम राजपुर जितेन्द्र पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता में ईवीएम-11 एवं डाक मतपत्र-11 नाम से टीम बनाई गई। जिसमें ईवीएम-11 टीम 36 रनों से विजयी हुई।
रोमांचक रहा मैच मैच की शुरूआत में वरिष्ठ महिला श्रीमती कमलाबाई एवं श्रीमती सायरा बाई को दोनों टीम के सदस्यों ने वरिष्ठजन के पैर छूकर अपना परिचय देते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया। मैच का टास डाक मतपत्र टीम ने जीता, टीम ने फिल्डिंग का चयन किया। पहली पारी की बेटिंग ईवीएम-11 की टीम ने करते हुए 74 रन बनाये। मैच की विशेषता यह रही कि भारतीय परिधान में साड़ी को पहने हुए ईवीएम-11 टीम की एक महिला खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने मैच के दौरान दो विकेट भी लिये।
जिले वासियों से की मतदान करने की अपील लोकसभा निर्वाचन में मतदान का संदेश देने के लिए खेले गये इस मैच के प्रारंभ में सभी खिलाड़ियों ने नगर वासियों एवं वरिष्ठजनों के साथ मतदान के संदेश देने वाली तख्तियां अपने हाथों में लेकर सभी से 13 मई को जिले में होने वाले मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की। इस दौरान सभी ने ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, सबसे वोट डलेगा, उसके बाद चूल्हा जलेगा, जन-जन की यही पुकार, वोट डालों अबकी बार जैसे नारे के साथ मतदान का संदेश दिया।
रिपोर्ट-अर्श खान रिंकु
Leave a comment