Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">आईटीबीपी 29वीं वाहिनी द्वारा फरसगांव में किया गया सिविक एक्शन कार्यक्रम</span>
Policewala

आईटीबीपी 29वीं वाहिनी द्वारा फरसगांव में किया गया सिविक एक्शन कार्यक्रम

चिकित्सा शिविर एवं कृषि यंत्र सामग्री का किया गया वितरण

नारायणपुर,

26 फरवरी 2024 – नक्सल प्रभावित जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं। इसी क्रम में श्री राणा युध्दवीर सिंह सन्धु, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (भुव०) श्री महेन्द्र प्रताप, सेनानी 29वीं वाहिनी एवं श्री सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान, 29वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में 26 फरवरी को सीओबी फरसगांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कृषि यंत्र संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मुंडपाल, बेडमाकोट, गोगला, फरसगांव एवं मंडोकी के 200 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क में चिकित्सा जाँच की गई एवं दवाइयाँ भी वितरण की गई।
इस कार्यक्रम में श्री ज्ञान प्रकाश, सहायक सेनानी, 29वीं वाहिनी ने संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हैं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है। ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया एवं स्थानीय स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया तथा बच्चो को उचित पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चिकित्सा शिविर द्वारा शिविर में आये सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति व गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के संबंध में जागरूक किया साथ ही स्वयं की साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान के प्रति भी सजक रहने हेतु प्रेरित किया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामिणों को नशा से मुक्त होने हेतु उचित परामर्श दिये गये ।
इस मौके पर श्री बलवान सिंह, उप-सेनानी, सामरिक मुख्यालय, क्षेत्रिय मुख्यालय (भुव०), श्री पगार जनारदन कालु, सहायक सेनानी, 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त थाना, प्रभारी, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य, स्थानीय गांव के सरपंच, महिला मंडल सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय स्कूल के बच्चे एवं अध्यापकगण मौजूद थे।

गणेश वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...