Policewala
Home Policewala वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर के चुनाव संपन्न: पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव बने अध्यक्ष
Policewala

वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर के चुनाव संपन्न: पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव बने अध्यक्ष

सरवाड़/केकडी

फूलियाकलां वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर के तत्वाधान में रविवार को हरिद्वार दास वैष्णव की अध्यक्षता में हनुमान जी महाराज को दीप प्रज्ज्वलित कर चुनाव सबंधित आम सभा आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से पूर्व सरपंच आशाराम वैष्णव कादेड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया वही सदन की सहमति से महेश वैष्णव सणगारी कोषाध्यक्ष, व चेतन प्रकाश वैष्णव देवरिया, को सचिव पद निर्विरोध नियुक्त किया गया इसी दौरान संरक्षक के सात पदो पर भी निर्विरोध निर्वाचन किया गया जिसमे हरिद्वार वैष्णव कजोडीया,मिट्ठू दास वैष्णव काई, जगदीश दास वैष्णव कुरथल,दामोदर दास वैष्णव कनेई, महावीर दास वैष्णव टिटोडा, राधेश्याम दास पारोली, रामलाल दास वैष्णव अरवड़, आदि को आम सभा में सर्व सम्मति से संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया इसी दौरान आम सभा के मुख्य अतिथि के तोर पर मिट्ठू दास वैष्णव काई, को नियुक्त किया गया व नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को अपने पद पर कार्यरत सच्ची निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए हनुमान जी महाराज के समक्ष शपथ दिलाई गई इस दौरान नवयुवक मंडल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव आमली, गोपाल दास वैष्णव उम्मेदपुरा, रामरतन वैष्णव घना, महामंत्री प्रेमदास वैष्णव भेरुखेड़ा, ओमप्रकाश वैष्णव सरपंच दोलतपूरा, सीताराम वैष्णव डाबर, प्रमेश्वर वैष्णव अरनिया, रामलाल दास ,रतन दास वैष्णव अमरपुरा, बजरंग वैष्णव सारांश, रामनिवास दास भीमडावास,गोपाल दास कादेड़ा, गणपत दास पिपलाज,तुलसीराम दास मेंहरू खुर्द, रामेश्वर दास ढोकलिया, रणजीत बैरागी तस्वारिया बांसा,जगदीश प्रसाद बासेड़ा, घीसु दास लसाडिया, कालू दास लसाडिया, नानू राम दास, ईश्वर दास,संतोष वैष्णव फूलियाकलां, शिवराज वैष्णव भगवानपूरा, रमेश वैष्णव श्यामपुरा, सर्वेश्वर वैष्णव सांपला, आदि समाज बंधु बैठक में मौजूद रहे

रिपोट- शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...