मैहर मध्य प्रदेश
मैहर जेल प्रभारी राजाराम त्रिपाठी ने देवेंद्र दोहरे को साल और श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया 62 वर्षीय देवेंद्र दोहरे मध्यप्रदेश के भिंड जिले के निवासी है 2023 में मैहर जेल में प्रमुख मुख्य पहरी पद पर कार्यरत थे श्री दोहरे के बिदाई समारोह धूम धाम के साथ मैहर जेल में मनाया गया
जेलर श्री त्रिपाठी ने शारदा माता की तस्वीर उपहार स्वरूप दी इस अवसर पर मैहर जेल के अजय सिंह, राज कुमार शुक्ला, मुकेश कुमार प्रजापति, विनीता पटेल ,सोनम सिंह, नीलेश कुड़ेरिया, मनीष चतुर्वेदी, रवि कुशवाहा, रवि सोनी, प्रभात सिंह, अभिमन्यु मिश्रा,अजहर खान, भागवत तिवारी, दीपक मिश्रा, मुख्य प्रहरी महेन्द्रा तिवारी और ज्ञानेश्वर तिवारी उपस्थित रहे
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment