- Share
- कूटरचित प्रधानमंत्री कार्यालय का नक़ली पत्र जारी कर नौकरी की सिफारिश करने वाला शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।&url=https://policewala.org.in/?p=25542" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- कूटरचित प्रधानमंत्री कार्यालय का नक़ली पत्र जारी कर नौकरी की सिफारिश करने वाला शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार। https://policewala.org.in/?p=25542" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी PMO कार्यालय के डायरेक्टर के नाम के फर्जी पत्र के माध्यम से अवंतिका गैस लि. इन्दौर में लेना चाहा रहा था नौकरी ।
आरोपी वर्तमान में दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी में था कार्यरत ।
आरोपी ने उ.प्र पुलिस की वर्दी का पहन कर विजय नगर स्थित अवतिंका गैस लि के कार्यालय में दी फर्जी डाक ।
आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कुटरचना सहित विभिन्न धाराओं में थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में किया गया अपराध पंजीबद्ध ।
इंदौर शहर में फ़र्ज़ी तरीके से नौकरी दिलाने व ठगी करने वाले अपराधियों पर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में अपराध शाखा नगरीय इंदौर में आवेदक राहुल पस्तोर निवासी विजय नगर इन्दौर ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवंतिका गैस लि.कम्पनी में नौकरी लगाने के नाम से पी.एम.ओ कार्यालय के नाम का सिफ़ारिश पत्र भेजा गया । प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अबंतिका गैस लि. में नौकरी दिलाने के लिए कुटरचित पत्र तैयार किया जाना पाया गया था ।
जिसपर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 420, 467, 468, 471,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तलाश की गई।
आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालकर जॉच करते हुए, आरोपी (1).दीपक अवस्थी पिता स्व प्रदीप कुमार अवस्थी उम्र 35 साल निवासी ब्रहम नगर कालोनी सीपरी बाजार झांसी (उ.प्र) को पकड़ा व पूछताछ करते *आरोपी ने बताया उसने उ प्र पुलिस की वर्दी पहन कर फर्जी पी.एम.ओ का लेटर तैयार कर अपनी स्वयं की नौकरी अवंतिका गैस लि.इन्दौर में लगवाने के लिये वो पत्र अवतिंका गैस लि के कार्यालय इन्दौर में दिया था ।
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा प्रकरण में आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया जाकर विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment