- Share
- महू शहर में स्थित रेलवे स्टेशन के पीछे सिमरोल ब्रिज के पास वॉरियर राइफल एवं पिस्तौल शूंटिंग&url=https://policewala.org.in/?p=25412" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- महू शहर में स्थित रेलवे स्टेशन के पीछे सिमरोल ब्रिज के पास वॉरियर राइफल एवं पिस्तौल शूंटिंग https://policewala.org.in/?p=25412" target="_blank" rel="nofollow">
महू इंदौर
वॉरियर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग क्लब महू के खिलाड़ी जतिन कुंडलवाल ने दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया 66 वी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 605.2 स्कोर हासिल करके साथ ही 18 जनवरी 2024 में भोपाल में होने वाले इंडिया टीम ट्रायल ग्रुप बी के लिए अपनी जगह बनाई,जतिन के कोच अनंत सर द्वारा बताया गया की जतिन का शूटिंग के प्रति जो लगाव है वह काफी जल्दी इंडिया टीम में अपनी जगह बनायगे, पहले भी शुरुआत में ही जतिन द्वारा काफ़ी अच्छा पर्दशन किया गया है जिसमे जतिन ने स्टेट चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया है, साथ ही आपको बताये जतिन के पिताजी फौजी सुनील कुंडलवाल एक एक्स आर्मी सोल्जर है जो की अभी शहर की केनरा बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है तथा माता जी ग्रहणी है, जिन्होंने जतिन को समय समय पर सम्पूर्ण शूटिंग खेल में लगने वाले इक्विपमेंट उपस्थित करवाए,जिसके लिए अकादमी संचालक रोहित चौरसिया ,कोच अनंत चौरसिया पूर्व पार्षद राजेश बंटी खंडेलवाल , मेजर सौरभ शर्मा , पत्रकार संघ से विजय खंडेलवाल,विधायक प्रतिनिधि महेश यादव द्वारा शुभकामनायें और शहर व अपने माता पिता का नाम इसी तरह रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment