Policewala
Home Policewala नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, रीवा को हराकर ग्वालियर ने जीता पहला मुकाबला
Policewala

नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ, रीवा को हराकर ग्वालियर ने जीता पहला मुकाबला

मैहर मध्य प्रदेश

मैहर l दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन और मधुरिमा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज मैहर में भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रामपुर बघेलान विधायक विक्रमजीत सिंह “विकी” एवं मधुरिमा फाउंडेशन की संयोजक डॉ.स्वप्ना वर्मा के साथ म.प्र. दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित पांडे , फाउंडेशन के संयोजक विनीत पांडे उपस्थित रहे l प्रभारी आकांक्षु खुराना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज का पहला मैच रीवा एवं ग्वालियर के मध्य खेला गया l टॉस जीतकर रीवा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 82 रन बनाए, जवाब में ग्वालियर की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया l आज का दूसरा मैच भोपाल एवं इंदौर के मध्य खेला गया l इंदौर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए जवाब में उत्तरी भोपाल की टीम महज 79 रनों के योग पर आउट हो गई इस तरह ही मुकाबला इंदौर ने 37 रनों से जीत लिया l टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को 51000 नगद एवं उपविजेता को 21000 के साथ विजेता एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी अन्य दो टीमों को 21000 हजार रुपए धनराशि देकर प्रोत्साहित किया जाएगा l

 

 

उसके साथ ही 20 भाग्यशाली दर्शकों को भी संस्था की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा l आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित विश्व विजय सिंह अतुल त्रिपाठी सार्थक त्यागी रूप साकेत मोनू साहू जी को स्मृति चिन्ह देकर उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया l

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...