Policewala
Home Policewala समय सीमा की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न
Policewala

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

उमरिया

90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले ग्रामों के समग्र विकास करने हेतु कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने वाले ग्रामों के समुचित विकास हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के तहत समग्र विकास की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वित करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरूआत शत प्रतिशत मतदान करने वाले ग्राम धुपखड़ा से की जाएगी। धुपखडा ग्राम के समन्वित विकास हेतु डाक्टर अभय पाण्डेय प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय तथा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दाारा पीआरए की कार्यवाही ग्रामीणों के साथ कर ली गई है । उनके व्दारा ग्राम धुपखड़ा के समग्र विकास की संभावनाओं तथा विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने वाले कारको को चिन्हित भी किया गया है। सभी अधिकारी धुपखडा ग्राम का भ्रमण कर स्थानीय संभावनाओं तथा ग्रामीणों की मंशा के अनुरूप स्थाई विकास की कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित करे।

कलेक्टर ने कहा कि धुपखडा ग्राम कृषि आधारित है, यहां कृषि उद्यानिकी तथा इन्ही गतिविधियों पर आधारित आजीविका के स्थाई संसाधनों के विकास की आवश्यकता है। जिसमें ग्रामीण आजीविका परियोजना, जन अभियान परिषद, वन विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि यांत्रिकीय , कृषि विज्ञान केंद्र, जल संसाधन मिलकर प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर सकते है। इसके साथ ही वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग, महुआ संकलन, डोरी से तेल निकालने तथा नर्सरी रोपण का कार्य के साथ ही भूमि संरक्षण से संबंधित कार्य प्राथमिकता से कर सकते है। आपने कहा कि विकास में शिक्षा की प्रमुख भूमिका होती है। शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए स्कूल के अतिरिक्त कोचिंग की व्यवस्था, सर्व सुविधा युक्त भवन, प्रशिक्षण केंद्र, एमपी आनलाईन केंद्र, मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, जैसी गतिविधियों प्रमुखता से ली जा सकती है। सभी विभाग के अधिकारियों को आगामी समय सीमा की बैठक में अपनी कार्य योजना के साथ आने के निर्देश दिए गए ।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, महाप्रबंधक एसईसीएल श्रीसाहू, एसडीएम पाली टी आर नाग, सीईओ जनपद पंचायत पाली राजेंद्र शुक्ला, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, खण्ड स्तरीय एवं ग्रामीण अमला, उपस्थित रहे ।

 

योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर द्वारा रिजनल कैंसर अस्पताल (मेकाहारा )को 2 कार्डियेक मॉनिटर और 1 एडवांस जर्मन मेड ई•सी•जी मशीन डोनेट की गई

रायपुर(छ्त्तीसगढ़) इनरव्हील क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ऑफिशियल विजिट के...