सभी विभागों के अधिकारियों को स्टाल लगाने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश
शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा – कलेक्टर
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी तक शिविर लगाकर किया जायेगा, यात्रा में अधिक से अधिक लोग भाग लेने, सभी जगह उत्साह एवं आनंद का वातावरण रहे, आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जाए, जन समस्याओं का निराकरण हो तथा योजना का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि प्राणप्रण से जुट जांय, यह विचार वाधंवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह ने कलेक्टर सभागार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी बैठक की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए दिये।
कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा, सभी विभागों के अधिकारियों को स्टाल लगाने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं, सीईओ जिला पंचायत ने यात्रा के उद्देश्य, रूट चार्ट,, मानीटरिंग व्यवस्था, प्रचार प्रसार की जानकारी दी।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मर काम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment